inextlive की लोकप्रिय खबरें हम Twitter पर भी शेयर करते हैं। जो न्‍यूज यूजर्स को पसंद आती हैं वे उन्‍हें दूसरों को भी पढ़ने के लिए रेफर करते हैं। पेश हैं twitter.com/inextlive पर शेयर की गईं ऐसी ही पांच खबरें...

1- लालू का पोस्टर वार

#BiharElection में ट्वीट और पोस्टर की जंग, @laluprasadrjd के पोस्टर में अब 'जुल्मी सरकार' http://t.co/rDq9xsJXYB pic.twitter.com/dUIWmP2GTk

— inextlive (@inextlive) July 24, 2015
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पटना के हमारे संवाददाता ने एक पोस्टर पर खबर ब्रेक की। खबर पॉलिटिकल थी, सो राजनीतिक हलकों में हंगामा मचना स्वाभाविक था। इस न्यूज को @inextlive पर ट्वीट किया गया। तो राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने इसे री-ट्वीट कर डाला। अब यूजर्स कहां मानने वाले थे, इस ट्वीट पर उन्होंने पलट कर जवाब में जो ट्वीट किए वो पढ़ने वाले हैं। एक बानगी आप भी देखिए...

 

2- मनोज बाजपेयी की तलाश

@BajpayeeManoj तलाश रहे हैं 10 गुमशुदा, आप भी करें मदद http://t.co/Zr7LaiBpIq #HappyBirthday #ManojBajpayee

— inextlive (@inextlive) April 23, 2015


बॉलीवुड बेहद ही संजीदा कलाकार मनोज बाजपेयी के बर्थडे पर स्टोरी करने के लिए inextlive के जर्नलिस्ट ने उनका ट्वीटर अकाउंट खंगाला तो पता चला कि उनके पेज से कई संस्थाएं जुड़ी हैं। ये संस्थाएं गुमशुदा बच्चों की तलाश के लिए उन्हें ट्वीट करती हैं और मनोज भी उन्हें री-ट्वीट करते हैं। इस खास मौके पर हमने उनके साइलेंट सोशल कॉज पर एक न्यूज बनाई। आप भी पढ़ें और मदद करें...
3- सलमान की उम्मीदें

सलमान को इन न्यूकमर्स से है काफी उम्मींदें http://t.co/fWj7sJmK1W @BeingSalmanKhan #PyarKaPunchnama2 pic.twitter.com/6T8RfEwXne

— inextlive (@inextlive) October 7, 2015
बॉलीवुड में न्यूकमर्स को सपोर्ट करने के लिए वैसे भी सलमान खान का नाम सबसे आगे रहा है। फिल्म 'प्यार का पंचनामा 2' से न्यूकमर ओंकार कपूर इंडस्ट्री में अपना पहला कदम रखा। इन ओंकार कपूर से सल्लू मियां को काफी उम्मींदें हैं। पढ़ें खबर...
4- मैच हारे लेकिन रोहित जीते

#India may have lost #Kanpur ODI but these Shaandar 6 sixes of #RohitSharma will make you feel good http://t.co/kzcSND99PE

— inextlive (@inextlive) October 11, 2015


सालों बाद कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में वनडे मैच का आयोजन हुआ। दर्शक भारतीय टीम को जीतता हुआ देखने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे। स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था। लेकिन दक्षिण अफ्रीका के 304 रनों का पीछा कर रहे धोनी के शेर एक-एक कर ढेर होते चले गए। लेकिन रोहित शर्मा ने न सिर्फ भारत की लड़खड़ाती पारी को संभाले रखा बल्कि अपने चौकों-छक्कों की बारिश से दर्शकों को शानदार 150 रन बनाकर अपने हुनर का मुरीद बना डाला... आप भी पढ़ सकते हैं इस खबर में उनका लेखा-जोखा और दर्शकों की भावनाएं...
5- पुली नहीं कर पाई 'पुल'

#Puli ने महज़ 3 दिनों में 65 करोड़ की कमाई कर हलचल मचा दी है http://t.co/ByTZAXAql1 @Pulithetiger @SrideviBKapoor pic.twitter.com/maTH6bSWPu

— inextlive (@inextlive) October 5, 2015

बाहुबली के बाद पुली का ट्रेलर आया तो सिनेमा के कद्रदानों को लगा यह बाहुबली को पीछे छोड़ देगी। फिल्म रिलीज हुई, दर्शक सिनेमा घरों तक उमड़े और साउथ की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी। इसके बावजूद वह बाहुबली को पीछे नहीं छोड़ सकी। आखिर क्यों... जानने के लिए पढ़ें...

 

 

 

 

Posted By: Satyendra Kumar Singh