स्टेशन रोड पर कचरे के ढेर कर रहे तीर्थ यात्रियों का स्वागत

पोर्ट स्टेशन बनाने के लिए रोड पर किया गया था अतिक्रमण

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: लीडर रोड से इलाहाबाद जंक्शन जाने वाले हजारों तीर्थ यात्रियों का आना-जाना शुरू हो गया है। लेकिन नगर निगम रोड से अब तक कूड़ा अड्डा नहीं हटा सका है। कुंभ के दौरान भी सड़क पर ही कचरा फेंका जा रहा है। इसकी वजह से कुंभ में आने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

28 का दावा, आधे भी नहीं बने

नगर निगम ने कुंभ मेला से पहले शहर में रोड किनारे ओपेन में चल रहे 28 बड़े कूड़ा अड्डों को पोर्ट स्टेशन बनाने का दावा किया था। लेकिन केवल एक दर्जन कूड़ा अड्डों को ही पोर्ट स्टेशन बनाया जा सका। रोड पर चल रहे कूड़ा अड्डों में सबसे पुराने और गंदगी का कारण बन चुके लीडर रोड कूड़ा अड्डे को पोर्ट स्टेशन नहीं बनाया जा सका। जहां आज भी आस-पास के मोहल्लों का कूड़ा फेंका जा रहा है। लेकिन यहां से उठाने में काफी लापरवाही बरती जा रही है।

जगह कम पड़ने का रोना

लीडर रोड पर अब पोर्ट स्टेशन नहीं बनेगा। नगर निगम ने पोर्ट स्टेशन बनाने के लिए रोड पर इंक्रोचमेंट कर चार फीट आगे तक शेड बनाया था। इसे प्रयागराज डेवलपमेंट अथारिटी के अधिकारियों ने हटवा दिया है। अब नगर निगम को पोर्ट स्टेशन बनाने के लिए जमीन नहीं मिल रही है। इसकी वजह से पोर्ट स्टेशन बनाने का प्रस्ताव टल गया है।

कचरा घर पूरे इलाके के लिए समस्या बन गया है। घर में बैठना, दुकानदारी करना मुश्किल हो गया है। नगर निगम इस कूड़ा अड्डा को हटा ही नहीं पा रहा है।

शरद कुमार

व्यापारी

इलाहाबाद जंक्शन जाने और आने का मुख्य मार्ग होने के कारण लीडर रोड पर हमेशा जाम लगा रहता है। दवा मंडी भी यहीं है। जाम की समस्या खत्म करने के लिए कूड़ा अड्डा हटाकर पार्किंग बिल्डिंग बना देनी चाहिए।

तरंग अग्रवाल

Posted By: Inextlive