- राशन कार्ड होल्डर्स के लिए शुरू हुई पोर्टबिल्टी फैसिलिटी

- किसी भी कोटेटार की दुकान से लिया जा सकता है राशन

GORAKHPUR: अब कोई गोरखपुराइट्स के राशन पर डाका नहीं डाल सकेगा। अगर आपके कोटेदार का आचरण व व्यवहार खराब है तो आप सिटी के किसी भी दूसरे कोटेदार की दुकान से राशन ले सकते हैं। प्रदेश सरकार की तरफ से पांच जिले गोरखपुर, कानपुर, वाराणसी, बाराबंकी और लखनऊ में राशन कार्ड होल्डर्स के लिए छह जुलाई से पोर्टबिल्टी फैसिलिटी स्टार्ट की गई है। जिसके तहत किसी भी कोटेटार की दुकान से राशन लिया जा सकेगा।

गोरखपुर में शुरू हो गई सुविधा

डीएसओ आनंद कुमार सिंह ने बताया कि गोरखपुर के सीएम सिटी होने के चलते यहां पोर्टबिल्टी की सुविधा शुरू हो चुकी है। अब कोई भी कोटेदार मनमानी या राशन देने में आनाकानी करता है तो उसकी शिकायत या फिर किसी प्रकार का विवाद करने की जरूरत नहीं है। कंज्यूमर्स सीधे दूसरे कोटेदार की दुकान से अपने हिस्से का राशन पेमेंट करके प्राप्त कर सकता है। अगर दूसरा कोटेदार भी आनकानी करता है तो कंज्यूमर तीसरे दुकानदार के पास जाकर राशन प्राप्त कर सकता है। इससे कोटेदारों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और वे कंज्यूमर्स बचाने के लिए अच्छा व्यवहार अपनाएंगे।

Posted By: Inextlive