-पीएम मोदी का पोस्टर लगने के बाद अब भाजयुमो नेताओं ने भी लगाया शहर भर में कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर को चेतावनी भरा पोस्टर

गुजरात में उत्तर भारतीयों के पलायन पर अब शहर बनारस में जंग छिड़ गयी है। एक दिन पहले यूपी-बिहार एकता मंच के बैनर तले पीएम को काशी छोड़ने के लगाए गए पोस्टर के बाद बुधवार को भाजयुमो नेताओं ने पलटवार करते हुए गुजरात कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर के खिलाफ पोस्टर लगाए हैं। शहर भर में यह पोस्टर चिपके हुए देखने को मिल रहे हैं। पीएम का पोस्टर जारी होने के बाद शासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए हाई एलर्ट जारी किया है। फिर भी सिक्योरिटी एजेंसियों को धता बताते हुए नेताओं ने पोस्टर वार को जन्म दे दिया है। भाजयुमो नेता श्रीप्रति मिश्रा के नेतृत्व में गुजरात के कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर पर गुजरातियों के पलायन का ठीकरा फोड़ते हुए सदर तहसील इलाके में पोस्टर चिपकाए गए। इस पोस्टर पर लिखा है 'गुजरातियों से बैर नहीं, अल्पेश ठाकोर तेरी खैर नहीं' बैनर लेकर कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर चंद्र पांडेय, पूर्व महामंत्री शुभम सेठ, विकास चौबे, संजय सिंह, रमेंद्र यादव आदि रहें।

Posted By: Inextlive