-JWC ऑर्गेनाइज हुआ poster competition

-Future of Biofuel, stem cells और diabetes विषय पर कॉचपटीशन

JAMSHEDPUR : जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज के बायोटेचनोलॉजी डिपार्टमेंट द्वारा वेडनेसडे को पोस्टर कॉचपटीशन ऑर्गेनाइज किया गया। डिफरेंट टॉपिक पर ऑर्गेनाइज हुए इस कॉचपटीशन में द चयूचर ऑफ बायोचयूएल टीम की चाुशबू रानी, निशी पद्मा समल, चलाबोनी सेन और स्वेता डे को फ‌र्स्ट प्राइज मिला। सेकेंड नंबर पर रही डीएनए वैचसीन की टीम और इसमें शामिल चाीं रेचा कुमारी, नाहिद अंजुम, पिंकी कुमारी, संगीता कुमारी और प्रीति। आईवीएफ की टीम तीसरे नंबर पर रही। इस टीम में अनम बेग, सिचमी अली चान, नगमा परवेज, अंकिता बरुआ और अलका शर्मा शामिल चाीं। इवेंट को इनॉगरेट करने वाले गेस्ट डॉ मतीन अहमद ने कहा कि इस सचजेचट में काफी स्कोप है। उचहोंने कहा कि इस सचजेचट में पीजी चाी होना चाहिए। इस दौरान डॉ उमा, डॉ चिचा सिचहा और बायोटेक डिपार्टमेंट के इंचार्ज विश्व राज लाल के अलावा काफी संचया में स्टूडेंट्स प्रजेंट चाीं।

Posted By: Inextlive