- 21 जुलाई को है महाशिवरात्रि

- 10 जुलाई से होगी कांवड़ यात्रा, कांवड़ यात्रा मार्ग को किया जाएगा दुरुस्त

मेरठ : इस बार कांवड़ यात्रा से पहले कांवड़ यात्रा मार्ग के सुधरने की पूरी उम्मीद है। इसके लिए कई विभागों के अधिकारियों ने शनिवार को घंटों कदमताल की। अफसरों का दावा है कि रोड के अधूरे निर्माण को यात्रा से पहले पूरा और गढ्डा मुक्त किया जाएगा।

सड़क पर नजर आए गड्ढे

जल निगम, सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग आदि विभागों के अधिकारियों ने मेरठ क्षेत्र स्थित 42 किलोमीटर लंबे मार्ग का निरीक्षण किया। एडीएम प्रशासन ने बताया कि निरीक्षण के दौरान मार्ग में अधूरा निर्माण कई जगह मिला, इसके अलावा कई स्थानों पर गढ्डे भी नजर आए। अधूरे निर्माण कार्य को पूरा करने और गढ्डों को कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले भरने के निर्देश पीडब्ल्यूडी को दिए हैं।

Posted By: Inextlive