पावर कारपोरेशन ने गर्मी में बिजली संकट के समाधान की बनाई योजना

सब स्टेशनों पर डिस्प्ले होगा हर कर्मचारी का ड्यूटी चार्ट

dhruva.shankar@inext.co.in

PRAYAGRAJ: गर्मी के मौसम में पब्लिक को सबसे ज्यादा बिजली का संकट झेलना पड़ता है। इस समस्या को दूर करने के लिए पावर कारपोरेशन ने अभी से पुख्ता रणनीति पर काम शुरू किया है। इसके लिए शहरी एरिया के प्रत्येक सब स्टेशन पर ड्यूटी चार्ट लगाने की कवायद शुरू की है।

ड्यूटी चार्ट की खासियत

सिटी के प्रत्येक सब स्टेशनों पर कैश काउंटर के आसपास संविदा कर्मचारियों, लाइनमैन, सब स्टेशन आपरेटर व चपरासी का नाम व मोबाइल नम्बर लिखा जाएगा।

सब स्टेशनों में शिफ्ट वाइज ड्यूटी करने वाले संविदा कर्मियों के साथ संबंधित ठेकेदार का नाम व नम्बर भी लिखा जाएगा।

टैगोर टाउन डिवीजन ऑफिस के अन्तर्गत आने वाले तेलियरगंज सब स्टेशन से इसकी शुरुआत की जा चुकी है।

बिजली से संबंधित समस्या आने पर कोई भी उपभोक्ता उपरोक्त कर्मचारियों के नम्बर पर फोन कर उनकी लोकेशन ले सकता है।

प्रत्येक सब स्टेशनों पर तैनात किए जाने वाले नोडल ऑफिसर को आपरेटर, संविदा कर्मी व लाइनमैन की मानिटरिंग करनी होगी।

मुख्य अभियंता की ओर से जारी निर्देश के क्रम में पंद्रह मार्च तक शहरी एरिया के सभी सब स्टेशनों में नई व्यवस्था को लागू कर दिया जाएगा।

अभी तक की व्यवस्था

सब स्टेशनों में अभी तक की व्यवस्था के अनुसार सब स्टेशन पर संबंधित डिवीजन के अधिशाषी अभियंता, एसडीओ व अवर अभियंता का ही नाम व सीयूजी मोबाइल नम्बर लिखा जाता था। हालांकि नई योजना में इन अधिकारियों का नाम व मोबाइल यथावत चार्ट में मौजूद रहेगा।

कस्टमर की बिजली की समस्याओं से संबंधित कार्यो में शिथिलता को रोकने के लिए योजना पर कार्य किया जा रहा है। अब ड्यूटी चार्ट के हिसाब से सभी की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

बीके सक्सेना,

अधिशाषी अभियंता, टैगोर टाउन डिवीजन

ड्यूटी चार्ट पब्लिक की समस्याओं को देखते हुए तैयार कराया जा रहा है। गर्मी के मौसम में अधिक शिकायतें आती है। अब आप किसी भी समय अपने सब स्टेशन पर फोन कर समस्या बताकर समाधान पा सकते हैं।

आरपी सिंह,

एसडीओ, तेलियरगंज सब स्टेशन

Posted By: Inextlive