क्त्रन्हृष्ट॥ढ्ढ : शनिवार की शाम आंधी-पानी की वजह से रविवार को भी सिटी और आसपास के कई इलाकों में घंटों बिजली गुल रही. शहर के कई मुहल्लों के अलावा कांके, बेड़ो, सिल्ली, ओरमांझी, कांके, पिठोरिया, रातू, मांडर, नगड़ी में दिनभर लोड शेडिंग का सिलसिला जारी रहा. इतना ही नहीं, 49 मेगावाट बिजली सरेंडर भी करना पड़ गया. ऐसे में पावर सप्लाई बाधित होने से जनजीवन पर खासा असर पड़ा.

हालात हो गए है सामान्य

हालांकि, बिजली विभाग के इंजीनियरों ने कहा कि शनिवार की शाम तेज हवा व बारिश से जिन इलाकों में बिजली गुल हो गई थी, वहां मेंटनेस का काम पूरा कर बिजली आपूर्ति री-स्टोर कर ली गई है. लेकिन, फिर भी कई इलाकों में घंटों बिजली गुल रहा.

चार घंटे तक गुल हो गई थी बिजली

शनिवार को हल्की बारिश और आंधी-तूफ ान से बिजली आपूर्ति पूरी तरह चरमरा गयी. बिजली न मिलने के कारण लोग घंटो परेशान रहे. देर रात तक यही स्थिति थी. रात लगभग आठ बजे बिजली आयी़ कई जगह पेड़ गिरने के कारण 33 केवी लाइन खराब हो गयी. इस कारण कोकर, हरमू्र, पॉलिटेक्निक, राजभवन सब स्टेशन, आरएमसीएच सब स्टेशन, मोरहाबादी, कुसई, आइटीआइ, टाटीसिलवे और एयरपोर्ट सब स्टेशन से पूरी तरह बिजली बंद हो गयी. रात आठ बजे के बाद राजभवन सब स्टेशन से बिजली बहाल की गयी. हरमू और पॉलिटेक्निक सब स्टेशन से भी पेड़ गिरने की वजह से बिजली आपूर्ति देर रात तक बंद थी.

Posted By: Prabhat Gopal Jha