-केस्को और ट्रांसमिशन ऑफीसर्स की खींचतान के कारण कई ट्रांसमिशन स्टेशन जूझ रहे ओवरलोडिंग से

-अधिकांश पर एक चौथाई व जीरो लोड भी नहीं

-ओवरलोडिंग के कारण रोस्टरिंग के अलावा हो रही लोकल कटौती

- ओवरलोडिंग से ही टूट रही केस्को की हाईटेंशन लाइनें

-चार साल पूर्व बने नए ट्रांसमिशन स्टेशनों को नहीं जोड़ सका केस्को

KANPUR: कानपुर से अधिक बड़ा ट्रांसमिशन का संजाल किसी और सिटी में नहीं है। बावजूद इसके ट्रांसमिशन स्टेशन ओवरलोडिंग के कारण कॉप रहे हैं। पॉवर रोस्टरिंग के अलावा भी लोकल कटौती की जा रही है। ट्रांसमिशन और केस्को ऑफिसर्स के बीच खींचतान और लापरवाही हाल ये है कि कई ट्रांसमिशन स्टेशनंस में ओवरलोडिंग के कारण लोकल बिजली कटौती हो रही है और तो कई ट्रांसमिशन स्टेशन नो लोड और 1/4 लोड पर ही चल रहे हैं। कुल मिलाकर इनकी लापरवाही की सजा कानपुराइट्स को पॉवर क्राइसिस के रूप में मिल रही है। केस्को और ट्रांसमिशन ऑफिसर्स के बीच इस खींचतान के चलते ये समस्या आने वाले समय में और बढ़ना तय है।

कहीं ओवरलोड तो कहीं नो लोड

कानपुर में ट्रांसमिशन के डिफेंस एरिया अर्मापुर सहित 11 प्राइमरी स्टेशन हैं। ये आरपीएच वीआईपी रोड, आजाद नगर, बिठूर, पनकी, जवाहरपुरम, मेहरबान सिंह का पुरवा, दादा नगर, कृष्णा नगर, नौबस्ता और कानपुर साउथ रूमा में है। ट्रांसमिशन ऑफिसर्स की मानें तो इतनी अधिक संख्या में किसी और सिटी में ट्रांसमिशन स्टेशन नहीं हैं। बावजूद इसके केस्को और ट्रांसमिशन अािॅफसर्स के बीच तालमेल का हाल ये है कि शहर के सबसे बड़े हिस्से को बिजली देने वाले आजाद नगर और आरपीएच ट्रांसमिशन स्टेशन ओवरलोड हैं। ट्रांसमिशन स्टेशन में ओवरलोडिंग होने पर पॉवर रोस्टरिंग के अलावा भी लोकल बिजली कटौती हो रही है। जबकि इन ट्रांसमिशन स्टेशन से सिटी के सबसे घनी आबादी वाले, बड़े मार्केट्स आदि जुड़े हुए हैं। ओवरलोडिंग के कारण केस्को की हाईटेंशन लाइन भी टूट रही हैं। जिससे पॉवर क्राइसिस और बढ़ रही है। इसीतरह कृष्णा नगर, पनकी और दादा नगर ट्रांसमिशन स्टेशन पॉवर लोड की वजह से कॉंप रहे हैं। कभी भी ये ट्रांसमिशन ओवरलोडिंग का शिकार हो सकते है।

यहां पर तो लोड ही नहीं

वहीं दूसरी ओर जवाहरपुरम ट्रांसमिशन स्टेशन पर कोई लोड नहीं है। नो लोड पर इसके ट्रांसफॉर्मर चल रहे है और खुद बिजली खा रहे है। इसी तरह बिठूर ट्रांसमिशन स्टेशन पर उसकी क्षमता का बामुश्किल 1/4 ही लोड है। वहीं रूमा में स्थित कानपुर साउथ ट्रांसमिशन स्टेशन में 120 एमवीए के पॉवर ट्रांसमिशन लगे हुए है और लोड 35 एमवीए भी नहीं है। कुल मिलाकर ये उदाहारण हैं केस्को और ट्रांसमिशन अािॅफसर्स के बीच खींचतान कहें या लापरवाही के। जिसकी सजा कानपुराइट्स को लोकल कटौती के रूप मिलनी शुरू हो चुकी है। अभी और अधिक गर्मी पड़ने और पॉवर की डिमांड बढ़ने के आसार है, जिससे ये समस्या विकराल हो सकती है।

चार साल बाद भी लापरवाही

कानपुर में बढ़ती पॉवर की डिमांड की समस्या के हल के लिए करीब 4 साल पहले बिठूर, मेहरबान सिंह का पुरवा और कानपुर साउथ रूमा ट्रांसमिशन स्टेशन बनाए गए थे। इन ट्रांसमिशन स्टेशंस से केस्को को अपने पॉवर सप्लाई सबस्टेशन जोड़ने थे। जिससे आजाद नगर, नौबस्ता, कृष्णा नगर और आरपीएच ट्रांसमिशन स्टेशन पर लोड हो सके। उन्हें ओवरलोडिंग की समस्या से बचाया जा सके। लेकिन 4 साल में केस्को लाइन बनाकर अपने सबस्टेशंस से नहीं जोड़ सका है। जिसके कारण आजाद नगर ट्रांसमिशन स्टेशन ओवरलोड हो चुका है और ओवरलोडिंग की समस्या से इसे बचाने के लिए केस्को सबस्टेशंस से लोकल कटौती करनी पड़ रही है। इसी तरह कृष्णा नगर और आरपीएच ट्रांसमिशन स्टेशन भी ओवरलोडिंग से कॉप रहा है। वहीं केडीए की बड़ी हाउसिंग स्कीम जवाहरपुरम के कारण वहां 132 केवी का ट्रांसमिशन स्टेशन केडीए ने बनवाया है। करीब 8 महीने बने के बावजूद भी अभी तक इसका फायदा केस्को नहीं उठा सका है। अगर केस्को आईआईटी, महाबलीपुरम आदि आसपास के सबस्टेशन जोड़ ले तो पनकी ट्रांसमिशन में ओवरलोडिंग की समस्या अपने आप हल हो सकती है।

-----

---मेन वर्जन अधिकारी---

दोपहर में पॉवर की डिमांड अधिक होने पर आजाद नगर और आरपीएच ट्रांसमिशन ओवरलोड हो जाते है। ओवरलोडिंग होने पर केस्को को लोड कम करने के लिए कहा जाता है। उनके पास कटौती करके लोड कम करने के अलावा कोई रास्ता होता है। अगर केस्को बिठूर, कानपुर साउथ रूमा, जवाहरपुरम से अपने सबस्टेशन जोड़कर लोड ले तो आजाद नगर, कृष्णा नगर, पनकी ट्रांसमिशन स्टेशन में ओवरलोडिंग की समस्या हल हो सकती है।

- शेखर अग्रवाल, सुपरिटेंडेंट इंजीनियर ट्रांसमिशन

------

ऐसे घर में पहुंचती है बिजली

ग्रिड--> 400 केवी ग्रिड स्टेशन --> 220 केवी ट्रांसमिशन स्टेशन--> 132 केवी प्राइमरी ट्रांसमरी स्टेशन --> 33 केवीए केस्को सबस्टेशन-->11 केवीए के लाइन के जरिए आपके मोहल्ले में 400केवीए

---

क्- जवाहरपुरम (क्फ्ख्केवी)

पॉवर कैपेसिटी- ब्0-ब्0 एमवीए के दो पॉवर ट्रांसफॉर्मर लगे हैं

लोड- नो लोड पर चल रहे हैं

केस्को सबस्टेशन/मोहल्ले जुड़े हैं- कोई नहीं

ख्- बिठूर (ख्ख्0 केवी)

पॉवर कैपेसिटी - ब्0-ब्0 एमवीए के दो ट्रासफॉर्मर लगे हुए हैं

लोड- बामुश्किल ख्भ्-फ्0 एमवीए

केस्को सबस्टेशन/मोहल्ले जुड़े हैं- बिठूर, दयानन्द विहार, मन्धना आदि

फ्- आरपीएच(ख्ख्0 केवी)

कैपेसिटी - म्0-म्0 एमवीए के दो ट्रांसफॉर्मर लगे हुए हैं

लोड- ओवरलोड है आरपीएच ट्रांसमिशन स्टेशन, ओवरलोडिंग के कारण लोकल कटौती होती है।

केस्को सबस्टेशन/मोहल्ले जुड़े-

सिविल लाइन्स, फूलबाग, एक्सप्रेस रोड, घंटाघर, दालमंडी, खासबाजार, बिरहना रोड, जनरलगंज, मालरोड, कैंट

ब्- आजाद नगर (क्फ्ख् केवी)

कैपेसिटी- ब्0-ब्0 एमवीए के फ् पॉवर ट्रांसफॉर्मर लगे है

लोड- ओवरलोड है आजाद नगर ट्रांसमिशन स्टेशन, ओवरलोडिंग के कारण लोकल कटौती होती है

केस्को सबस्टेशनंस/मोहल्लों को सप्लाई- सर्वोदय नगर, जवाहर नगर, जरीबचौकी, चमनगंज, चीना पार्क बेकनगंज, स्वरूप नगर, आर्य नगर, इन्द्रा नगर, लखनपुर आदि

भ्- कृष्णा नगर(क्फ्ख् केवी)

कैपेसिटी- ब्0-ब्0 एमवीए के फ् पॉवर ट्रांसफॉर्मर लगे हैं।

लोड- ओवरलोड है कृष्णा नगर ट्रांसमिशन स्टेशन

केस्को सबस्टेशंस/मोहल्लों को सप्लाई- श्यामनगर, दहेली सुजानपुर, जाजमऊ, छबीलेपुरवा, हैरिसगंज, एचएएल, लालबंगला आदि

म्-मेहरबान सिंह का पुरवा (क्फ्ख्केवी)

कैपेसिटी- ब्0-ब्0 एमवीए के ख् ट्रांसफॉर्मर लगे हुए है

लोड- अंडर लोड है ये ट्रांसमिशन स्टेशन

केस्को सबस्टेशंस/मोहल्लों का सप्लाई- तात्योटोपे नगर, गोविन्द नगर, गुजैनी, दबौली, रतनलाल नगर, व‌र्ल्ड बैंक बर्रा

7-नौबस्ता(ख्ख्0केवी)

कैपेसिटी - ब्0-ब्0 एमवीए के ख् और म्फ् एमवीए का क् पॉवर ट्रांसफॉर्मर लगा है

लोड- तात्याटोपे नगर, गोविन्द नगर जोड़े जाने पर ओवरलोड हो जाते हैं, लोकल कटौती की नौबत आ जाती है।

केस्को सबस्टेशनंस/मोहल्लों को पॉवर सप्लाई - आनन्दपुरी, नौबस्ता, पशुपति नगर, बाबूपुरवा, किदवई नगर, बारादेवी, हंसपुरम आदि

8-कानपुर साउथ,रूमा(ख्ख्0 केवी)

कैपेसिटी- म्0-म्0 एमवीए के दो पॉवर ट्रांसफॉर्मर लगे हैं, लोड बामुश्किल फ्भ् एमवीए है

केस्को सबस्टेशनंस/मोहल्लों को पॉवर सप्लाई- रूमा, अहिरवां, संजय नगर, गंगा पाल्यूशन आदि

9- दादा नगर (क्फ्ख्केवी)

कैपेसिटी - ब्0-ब्0 एमवीए के दो पॉवर ट्रांसफॉर्मर लगे हैं।

लोड- लगभग फुल लोड पर चल रहा ट्रांसमिशन स्टेशन

केस्को सबस्टेशनंस/मोहल्लों को पॉवर सप्लाई- दादा नगर, उद्योग कुंज, मीता सरायं पनकी, पनकी पॉलीमार आदि

क्0 पनकी (ख्ख्0 केवी)

कैपेसिटी- ब्0-ब्0 एमवीए के फ् और एक म्0 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर लगा है।

लोड- इस समय ट्रांसमिशन स्टेशन फुल लोड पर चल रहा है। अगर डिमांड और बढ़ौती तो केस्को को कटौती करनी पड़ेगी।

मोहल्ले जुड़े है- आईआईटी, फजलगंज, कालपी रोड, गुमटी, कल्याणपुर, केशवपुरम, पनकी, शास्त्री नगर आदि

क्क्- अर्मापुर (क्फ्ख् केवी)

कैपेसिटी- ख्0-ख्0 एमवीए के दो पॉवर ट्रांसफॉर्मर लगे हुए हैं, ये केवल डिफेंस के लिए है।

-रूमा ट्रांसमिशन स्टेशन से वाजिदपुर, छबीलेपुरवा, संजय नगर, पाल्यूशन कन्ट्रोल केस्को सबस्टेशनंस के लिए लाइन बना ली गई है। बिठूर ट्रांसमिशन से दयानन्द विहार व बिठूर सबस्टेशन के द्वारा बिजली ली जा रही है। केडीए की स्कीम कैंसिल होने और नए गंगा बैराज वाटर व‌र्क्स चालू ना होने के कारण और लोड नहीं लिया जा सका है। मकड़ीखेड़ा साइड सबस्टेशन बनाया जाना है। आरपीएच में ओवरलोडिंग की समस्या ट्रांसमिशन के म्0 एमवीए का पॉवर ट्रांसफॉर्मर लगाने में देरी की वजह से है।

- एसएन बाजपेई, केस्को एमडी

---आई कनेक्ट---

-वैष्णवी विहार, जरौली में पॉवर रोस्टरिंग के अलावा ख्ब् घंटे में इन दिनों कम से दिन क्0 बार बिजली जाती है.- राहुल सिंह

-नवाबगंज में कटौती के अलावा भी बिजली की ऑंखमिचौली होती रहती है.-आशुतोष वर्मा

-रोस्टरिंग तो दोपहर व रात में हो ही रही है। इसके अलवा देव नगर में कई बार लाइट जाती है- राहुल गुप्ता

-पॉवर रोस्टरिंग के अलावा भी गुमटी न.-भ् में कटौती की जा रही है। -धीरज बसरानी

-कमला टॉवर में बिजली कब चली जाए कोई भरोसा नहीं है। रोस्टरिंग के बाद भी बहुत कटौती की जा रही है.-संदीप पांडेय

-सत्यम विहार में तो बहुत लाइट आती है। -जसप्रीत सिंह

-कमला नगर में दिन-रात मिलाकर म् से 7 घंटे ही लाइट आती है.- विनय जायसवाल

-शारदा नगर में लाइट के हाल बहुत खराब है। पॉवर रोस्टरिंग के बाद भी लाइट नहीं मिल रही है.- शुभम शर्मा

Posted By: Inextlive