RANCHI:प्रदेश में 24 घंटे बिजली देने का दावा तो दूर झारखंड का अपने पावर प्लांट से उत्पादन तक शून्य हो गया है। शुक्रवार से ही टीवीएनएल की दोनों यूनिटों से उत्पादन ठप है। पानी की कमी के कारण सिकिदिरी हाइडल से बिजली का उत्पादन नहीं हो पा रहा है। आधुनिक पावर से बिजली की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इस कारण पूरे प्रदेश में पिछले दो दिनों से बिजली व्यवस्था चरमरा गई है। हर जिले में पांच से छह घंटे बिजली की कटौती की जा रही है। वहीं अब तक अन्य स्रोतों से भी बिजली नहीं ली गई है।

डिमांड से 473 मेगावाट की कमी

शुक्रवार को डिमांड से 473 मेगावाट बिजली की कमी रही। बिजली की कुल मांग 1191 मेगावाट है, जिसमें 718 मेगावाट ही बिजली उपलब्ध है। अब तक सरकार की ओर मांग को पूरा करने का कोई भी वैकल्पिक उपाय नहीं किया है। शनिवार को भी 259 मेगावाट बिजली की कमी रही।

शुक्रवार को प्रोडक्शन की स्थिति

प्लांट मेगावाट

टीवीएनएल 00

सिकिदिरी 00

सीपीपी 04 मेगावाट

इंलैंड पावर 52 मेगावाट

सेंट्रल एलोकेशन 368 मेगावाट

आधुनिक 00

एसइआर मेगावाट

आइइएक्स 246 मेगावाट

कुल बिजली उपलब्ध 718 मेगावाट

मांग 1191 मेगावाट

बिजली की कमी 473 मेगावाट

Posted By: Inextlive