-टीटीपीएस की बंद पड़ी एक यूनिट से बिजली उत्पादन शुरू, दूसरी यूनिट भी चालू करने की तैयारी

-मिलेगी फुल लोड बिजली, लोड शेडिंग का थमेगा सिलसिला

RANCHI : उम्मीदें हैं कि दिवाली से छठ महापर्व तक लोगों को निर्बाध बिजली मिलेगी। बिजली आपूर्ति को पुख्ता करने की तैयारियां चल रही हैं। राहत की बात है कि तेनुघाट थर्मल पावर प्लांट (टीटीपीएस) की बंद पड़ी एक यूनिट से जहां बिजली उत्पादन चालू हो चुका है, वहीं दूसरी यूनिट भी बहुत जल्द चालू हो जाएगी। अगर सबकुछ सही-सलामत रहा तो इन दोनों यूनिटों से लगभग 300 मेगावाट बिजली मिल सकेगी। ऐसे में पिछले कई दिनों से जारी लोड शेडिंग का सिलसिला रुक सकता है और लोगों को बिजली के लिए तड़पना नहीं पड़ेगा।

मिलेगी 24 घंटे बिजली

सिटी के लोगों के लिए यह एक अच्छी खबर है। दीपावली और छठ के समय सिटी को 24 घंटे बिजली मिलेगी। बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता अजीत कुमार ने बताया कि दीपावली और छठ के दौरान लोगों की बिजली की किल्लत नहीं हो, इसलिए आरएपीडीआरपी योजना का काम जो राजधानी में चल रहा है, उसे बंद किया जाएगा। इससे लोगों को निर्बाध रूप से बिजली मिलती रहेगी।

Posted By: Inextlive