पाकिस्तान चुनाव में महेश मलानी अनारक्षित सीट पर जीतने वाले पहले हिंदू बन गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान पीपल्स पार्टी से चुनाव लड़ा था।

कराची (पीटीआई)। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले महेश कुमार मलानी दक्षिणी सिंध प्रांत के थारपारकर से नेशनल असेंबली सीट जीतने वाले पहले हिंदू बन गए हैं। 55 वर्षीय मलानी अल्पसंख्यक समुदाय के नेता हैं और उन्होंने एनए-222 निर्वाचन क्षेत्र में ग्रांड डेमोक्रेटिक एलायंस के नेता अरब जकाउल्ला को हराया है। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बताया कि मलानी को अनारक्षित सीट पर 37,245 वोट मिले हैं जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी जकाउल्ला को सिर्फ 18,323 वोट ही मिले।
2003-08 तक आरक्षित सीट पर रहे हैं सांसद
बता दें कि मलानी, मूल रूप से एक पाकिस्तानी हिंदू हैं और राजस्थानी पुष्कर्ण ब्राहमण समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। इससे पहले मलानी पाकिस्तान में 2003-08 तक पीपीपी पार्टी से आरक्षित सीट पर संसद का सदस्य रह चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2013 के आम चुनावों में मलानी को सिंध में सदस्य प्रांतीय असेंबली (एमपीए) के रूप में निर्वाचित किया गया था। गौरतलब है कि पाकिस्तान के सिंध प्रांत में बेहद मजबूत समझी जाने वाली पाकिस्तान पीपल्स पार्टी की स्थापना 1967 में जुल्फिकार अली भुट्टो ने की थी। पार्टी का चुनाव चिन्ह तीर है, इस पार्टी का नेतृत्व इस बार 29 वर्षीय बिलावल अली भुट्टो कर रहे हैं। यह पार्टी अब तक नेशनल असेंबली की 42 सीटों पर कब्जा जमा चुकी है।

पाकिस्तान चुनाव : इमरान खान 119 सीटों पर आगे, पीटीआई बन सकती है सबसे बड़ी पार्टी

पाक चुनाव : सभी सर्वे इमरान खान के पक्ष में, अबकी बन सकते हैं प्रधानमंत्री

Posted By: Mukul Kumar