Patna: महाराजगंज लोकसभा उपचुनाव में आरजेडी कैंडिडेट प्रभुनाथ सिंह ने जीत दर्ज की है. जेडीयू के कैंडिडेट पीके शाही को प्रभुनाथ ने 1 लाख 37 हजार 126 वोटों से हराया. जबकि कांग्रेस के कैंडिडेट जितेन्द्र स्वामी अपनी जमानत भी नहीं बचा सके.


लौटने लगे जेडीयू सपोर्टर्स शुरुआती ट्रेंड में ही प्रभुनाथ सिंह लगातार आगे रहे। 19 राउंड की गिनती हुई जिसमें प्रभुनाथ हमेशा आगे रहे। यहां तक कि डाक से भी आए 18 वोट में प्रभुनाथ सिंह को 16 वोट मिले, जबकि पीके शाही को मात्र दो वोटों पर ही संतोष करना पड़ा। उसके बाद हर राउंड में प्रभुनाथ सिंह के आगे होने का अंतर बढ़ता जा रहा था। आखिरकार छठे राउंड में जब वे 42 हजार वोटों से आगे हुए तब जेडीयू के वर्कर्स ने आशा छोड़ दी और वे धीरे धीरे काउंटिंग सेंटर से लौटने लगे। इससे पहले वहां कांटे की टक्कर होने की बात कही जा रही थी मगर रिजल्ट आने के बाद मामला एकतरफ आरजेडी के फेवर में दिखा। डीएम अभिजीत सिन्हा ने प्रभुनाथ सिंह की जीत की घोषणा की। होने लगी खटपट


महाराजगंज उपचुनाव के रिजल्ट आने के बाद ही जेडीयू और बीजेपी में फिर खटास दिखने लगी। पीके शाही ने जहां यह कहा कि कुछ सहयोगियों ने उत्साह के साथ मदद नहीं की वहीं उनके इस बयान के बाद बीजेपी लीडर और स्टेट के पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह ने उनके बयान की आलोचना की। मंत्री नरेन्द्र सिंह ने भी कैंडिडेट के सेलेक्शन पर ही सवाल उठा दिया। मिले वोटप्रभुनाथ सिंह (आरजेडी) : 3,81,4526

पीके शाही (जेडीयू ): 2,44,326जितेन्द्र स्वामी (कांग्रेस): 33,905

Posted By: Inextlive