ALLAHABAD: बिजी टाइम शेड्यूल होने के बाद भी निकाय इलेक्शन में वोट करने आई हूं. सभी लोगों से मेरी अपील है कि वे वोट करने पोलिंग बूथ तक जरूर जाएं. रोटरी इलाहाबाद की मीटिंग में बतौर चीफ गेस्ट मौजूद मिस इंडिया अर्थ प्राची मिश्रा ने कुछ ऐसी ही अपील की. उन्होंने कहा कि वोट करना सभी शहरवासियों का अधिकार है जिसका प्रयोग उन्हें हर हाल में करना होगा.


एक तीर दो निशाने

कई प्रोग्राम को कैंसिल करने के बाद प्राची सिटी में वोट करने के साथ ही रोटरी इलाहाबाद की मीटिंग को अटेंड करने पहुंची। ट्यूजडे को रोटरियंस का वह लम्बा इंतजार खत्म हुआ, जिसके लिए रोटरी की मीटिंग तक स्थगित करनी पड़ी। जो अब तक के 107 साल के इतिहास में कभी नहीं हुआ। पैरेंट्स के साथ मीटिंग में पहुंची प्राची का रोटरी के प्रेसीडेंट अमिताभ गर्ग ने वेलकम किया। उन्होंने प्राची का थैंक्स करते हुए कहा कि प्राची से मिलने की रोटेरियंस की चाहत को देखते हुए 20 जून को प्रस्तावित मीटिंग को टाल दिया गया।

मेंबर्स ने दी शुभकामना

इसके साथ ही रोटरी इलाहाबाद के मेंबर्स ने उन्हें इंडोनेशिया दौरे के लिए शुभकामना भी दी। दरअसल जल्द ही प्राची इंडोनेशिया में होने वाले वल्र्ड लेवल के ब्यूटी कॉम्पिटिशन में भाग लेने जा रही है। प्रेसीडेंट अमिताभ गर्ग ने प्राची को शुभकामना देते हुए कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि वे इंडोनेशिया में भी प्रयाग का नाम रोशन करेंगी.

Posted By: Inextlive