केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश में आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ किया। प्रदेश के 1.18 करोड़ परिवारों का पांच लाख तक का इलाज कैशलेस होगा।


lucknow@inext.co.inLUCKNOW : 'अगर परिवार का एक भी सदस्य बीमार पड़ता है तो कई साल का बजट बिगड़ जाता है। गरीबों को सूदखोरों से कर्ज लेना पड़ता है, लेकिन अब गरीबों को किसी के अहसान तले दबने की जरूरत नहीं है।' यह कहना है केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह का। वे रविवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित भव्य समारोह में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी 'आयुष्मान भारत' योजना का शुभारंभ करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर गृहमंत्री ने योजना के लिये चुने गए पहले 15 लाभार्थियों को गोल्ड कार्ड प्रदान किये। कार्यक्रम में राज्यपाल राम नाईक, विधानसभाध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित, कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक व आशुतोष टंडन और राज्यमंत्री महेंद्र सिंह भी मौजूद थे।प्रदेश के 6 करोड़ लोग होंगे लाभान्वित
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना देश के गरीबों के लिये ऐतिहासिक कदम है। यह उनके लिये संकटमोचक योजना है। देशभर में यह योजना 50 करोड़ गरीबों को पांच लाख तक का मुफ्त इलाज मुहैया कराएगी। इसमें सभी गंभीर बीमारियों को भी शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि देशभर में 1.50 लाख हेल्थ सेंटर खोले जाएंगे, साथ ही प्रदेश के छह करोड़ गरीबों (1.18 करोड़ परिवारों) को हेल्थ प्रोटेक्शन कवर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि योजना के लाभार्थियों की पात्रता 2011 के सामाजिक, आर्थिक व जातीय जनगणना के डाटा के आधार पर की जाएगी। लाभार्थी योजना के तहत सूचीबद्ध सरकारी व प्राइवेट हॉस्पिटल्स चिकित्सीय सुविधा प्राप्त कर सकेंगे।वंचितों गरीबों के लिये वरदान


कार्यक्रम में मौजूद राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना का शुभारंभ करके देश की जनता को बड़ा तोहफा दिया है। यह योजना वंचितों और गरीबों के लिये वरदान साबित होगी। यह योजना वास्तव में एक क्रांतिकारी व अभूतपूर्व योजना है। उन्होंने कहा कि यह स्वास्थ्य योजना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय दर्शन को साकार करने वाली योजना है। राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के स्वास्थ्य परिस्थितियों में बदलाव आयेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनहित में अब तक कई महत्वाकांक्षी योजनाओं का शुभारंभ किया है। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना को हिमालय की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट की संज्ञा देते हुए कहा कि यह ऐसी योजना है जिसमें नई चेतना है। वहीं, विधानसभाध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि जन स्वास्थ्य को लेकर सरकारों की सजगता अनिवार्य मानी जाती है। पीएम मोदी ने स्वास्थ्य की दृष्टि से ऐतिहासिक योजना का शुभारंभ किया है।पिता जी की बीमारी में काफी रुपया लग गया और मैं कर्जदार भी हो गया था। यह कर्ज आज तक चुका रहा हूं। इस योजना से अब आगे से ऐसी स्थिति नहीं बनेगी।

योजना की खूबियां- 'उत्तर स्वास्थ्य, उत्तर प्रदेश' की टैग लाइन के साथ जारी इस योजना में प्रदेश के 1.18 करोड़ परिवार और छह करोड़ लोगों को पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य लाभ मिलेगा।- इसमें 1350 तरह के मेडिकल पैकेज सर्जरी, डे केयर, दवाइयां और जांच आदि शामिल हैं।- बालिकाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को वरीयता मिलेगी।- सामाजिक-आर्थिक जनगणना- 2011 में चिन्हित सभी बेसहारा, आवासहीन, भूमिहीन, दिव्यांग, श्रमिक, दुर्बल आय वर्ग, अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के लोग योजना के पात्र होंगे।- पात्रता का सत्यापन योजना के तहत पंजीकृत किसी भी अस्पताल या जनसेवा केंद्र पर कराया जा सकता है।- पंजीकृत अस्पतालों में मरीजों की मदद के लिए आयुष्मान मित्र होंगे।- योजना और पात्रता की जानकारी हेल्पलाइन नंबर 1800-1800 444/14555 या इसकी वेबसाइट पर ली जा सकती है।लाभार्थी बोले...हम गरीबों को सबसे ज्यादा चिंता सताती है कि अगर परिवार में कोई बीमार पड़ गया तो क्या होगा। इस योजना से हमारी यह चिंता खत्म हो गई है।- नीलम गुप्ता
- रामकुमारयह योजना वास्तव में गरीबों को राहत देने वाली है। गरीबों को सबसे ज्यादा परेशानी बीमारी में ही होती है। इस योजना के जरिए अब हमारे परिवार को अच्छा इलाज मुफ्त में मिल सकेगा। - बराती लालपहले मुफ्त गैस सिलिंडर मिला और अब मुफ्त इलाज का तोहफा। मोदी सरकार ने गरीबों के दुख दर्द को समझा है। इसके लिये हम उनके शुक्रगुजार हैं। - श्रीदेवी

Posted By: Satyendra Kumar Singh