AGRA 6 Jan. : एडीजी लॉ-ऑडर ने चार दिन पहले ही पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग कर किसी भी पीडि़त के साथ अन्याय नहीं होने देने के निर्देश दिए थे. पर इसका पुलिस पर कोई फर्क नहीं पड़ा. इसके विपरीत पुलिस के ऊपर ही शोषण करने का मामला सामने आया है. एक महिला ने परामर्श केंद्र के सिपाही पर अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया है. पति से पीडि़त महिला का मामला परामर्श केन्द्र में केस चल रहा है. महिला ने एसएसपी के यहां सिपाही से बचने की गुहार लगाई है.


सिपाही करता अश्लील हरकतें
थाना सदर के बापू बाजार निवासी नैना (नेम चेंज्ड) ने अपने ऊपर उत्पीडऩ होने का आरोप लगाया है। नैना पत्नी रमेश के पति बरेली में जॉब करते हैं। पति ने तीन शादी कर रखी है। पति के खिलाफ नैना ने महिला थाने में कं प्लेन की थी जिसके निबटारे के लिए परामर्श केन्द्र में भेज दिया। कई डेट पड़ जाने के बाद भी पति नहीं आया। वह हर बार परामर्श केन्द्र पहुंचती। नैना का आरोप है कि इस दौरान परामर्श केन्द्र पर तैनात पांडे नाम का सिपाही उसके अश्लील हरकतें करने लगा। नैना ने बताया कि कई बार तो उसने एवॉइड कर दिया। इसी वजह से सिपाही का हौसला बढ़ गया और उसने अश्लील हरकतें करना शुरू कर दिया। सिपाही की हिम्मत इतनी बढ़ गई कि वह एसएमएस करके परेशान करने लगा। महिला ने कई बार सिपाही को अपने परेशानी में होने की बात बताई पर सिपाही ने अपने बर्ताव में कोई त?दीली नहीं की। हारकर महिला ने अपने परिजनों को बताया और उनकी सलाह पर मंडे को वह ग्यारह बजे एसएसपी ऑफिस पहुंची। शलभ माथुर , एसएसपीकथित सिपाही को ट्रेस कर उसके खिलाफ जांच और मामले को परामर्श केन्द्र में प्रमुखता से लेने के आदेश दिए हैं।

Posted By: Inextlive