-कांग्रेस के राज्य सभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने किया भाजपा पर हमला

ALLAHABAD: सुषमा स्वराज ने यह मान लिया है कि उन्होंने ललित मोदी की मदद की। वसुंधरा राजे और उनके बेटे की इंडस्ट्री में ललित मोदी की ब्लैक मनी लगी है, ये सच भी सामने आ चुका है। वहीं व्यापमं मामले में लगातार मौत का सिलसिला जारी है और शिवराज सरकार निशाने पर है। फिर भी पता नहीं क्यों मौनी बाबा यानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुप हैं। कांग्रेस के राज्य सभा सांसद प्रमोद तिवारी ने शनिवार कुछ इसी चुटीले अंदाज में भाजपा पर वार किए।

इस्तीफे से कम मंजूर नहीं

प्रमोद तिवारी ने कहा कि जब यूपीए सरकार के रेल मंत्री पवन बंसल के भतीजे पर पैसे लेने का आरोप लगा था तो सुषमा स्वराज ही पवन बंसल के इस्तीफे की मांग करने वालों में सबसे आगे थीं। लेकिन जब आज उनके ही पति और बेटी के साथ ही उन पर भी आरोप लगा है तो वे पल्ला झाड़ रही हैं। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भगोड़े ललित मोदी की मदद करती हैं। वहीं, उनके पति व बेटी उसका कोर्ट में केस लड़ते हैं। केस लड़ा-तो लड़ा अब केवल इतना बता दें कि बदले में कितनी फीस ली। संसद में सुषमा स्वराज ने कहा कि ललित मोदी की पत्नी मृत्यु शैया पर थीं, इसलिए उन्होंने मदद की। हालांकि, रिपोर्ट में ये साबित हुआ है कि ललित मोदी की पत्नी सिर्फ बीमार थीं और अगले ही दिन पति के साथ विदेश चली गई थीं। प्रधानमंत्री जब तक सुषमा स्वराज, वसुंधरा राजे और शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ कार्रवाई नहीं करते, तब तक कांग्रेस अपनी मांग पर अड़ी रहेगी।

Posted By: Inextlive