यूपीए की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्‍मीदवार बनाए जाने और समाजवादी पार्टी व बीएसपी के उनका सपोर्ट करने की घोषणा के बाद यह लगभग साफ हो चला है कि वह इंडिया के अगले प्रेसीडेंट होने जा रहे हैं. आइए जाने उनके बारे में


1. बचपन में प्रणब मुखर्जी को अपने स्कू ल तक पहुंचने के लिए सिर पर किताबें लादकर पहाडी नदी पार कर जाना होता था. 2. उनके साथी उन्हें प्यार से पीकेएम कहकर बुलाते हैं. यह कहा जाता है कि दादा का पारा कब गरम हो जाए किसी को नहीं पता. इतना ही नहीं उनकी बांग्लार के असर वाली अंग्रेजी को पार्टी के ही कुछ लोगों ने ‘प्रणबीज’ नाम दे डाला है.3. प्रणब मुखर्जी ने करियर की शुरुआत बतौर कॉलेज टीचर की और िफर जर्नलिज्मं की ओर मुड गए. उन्होंखने लंबे समय तक बांग्लाए पब्लिकेशन देशेर डाक के लिए काम किया. 4. वह यूनिवर्सिटी ऑफ कोलकाता से डबल एमए और लॉ ग्रेजुएट हैं. उन्हेंक पीएचडी की मानद डिग्री भी मिली है.


5. प्रणब मुखर्जी 1969 में कांग्रेस से अलग हुई बांग्लाट कांग्रेस के सदस्यी के तौर पर राज्य सभा में भाषण दे रहे थे. जिसमें पाकिस्ता न के संभावित विभाजन का जिक्र था जो दो साल बाद हकीकत में बदल गया. भाषण सुनकर तत्का्लीन प्राइम मिनिस्टिर इंदिरा गांधी प्रभावित हुए बिना नहीं रह सकीं. साल भर के भीतर मुखर्जी और उनकी पार्टी दोनों कांग्रेस में थे.

6. इंदिरा गांधी सरकार में पहली बार मिनिस्टरर बनने पर प्रणब बंबई के अंडरवर्ल्ड  डॉन हाजी मस्तानन जिस पर बाद में सुपर स्टारर अमिताभ बच्चसन की मूवी दीवार बनी पर कार्रवाई कर खबरों में आए थे.  7. फाइनेंस मिनिस्टनर रहते हुए प्रणब मुखर्जी ने इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (आईएमएफ) का 1.1 बिलियन डॉलर का लोन लौटाकर दुनिया को हैरान कर दिया था. उनका संदेश साफ था कि कर्जदार देश आगे से ज्यािदा ब्यादज वाला लोन लेने से मना कर सकते हैं. 

8. जब वह पहली बार 1982 में फाइनेंस मिनिस्टरर बने तब प्राइम मिनिस्टलर मनमोहन सिंह रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर थे.9. बतौर फाइनेंस मिनिस्टनर एक घंटे पैंतीस मिनट लंबा बजट भाषण देने वाले प्रणब मुखर्जी पर तब प्राइम मिनिस्टिर स्वर. इंदिरा गांधी ने चुटकी लेते हुए कहा था कि कद में सबसे छोटे फाइनेंस मिनिस्टनर ने सबसे लंबा बजट भाषण दिया है.10. इंदिरा गांधी की हत्यान के बाद हुए आम चुनावों में राजीव गांधी की सरकार पॉवर में आई जिसमें प्रणब मुखर्जी को मिनिस्टजर नहीं बनाया गया.

Posted By: Kushal Mishra