- 7 स्टेट्स की 16 नाट्य संस्थाओं के 300 कलाकार करेंगे शिरकत

- 9 मंच और 7 नुक्कड़ नाटकों का होगा मंचन

- कार्यक्रम के बाद सम्मानित किए जाएंगे कई कलाकार

PATNA : 30वां पाटलिपुत्र नाट्य महोत्सव का आगाज हो गया है। इसके इनोग्रेशन सेशन के साथ ही 7 स्टेट की संस्थाओं के मेंबर इस महोत्सव में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत दो फरवरी की शाम से शुरू हो गयी है। कार्यक्रम की शुरुआत किलकारी बिहार बाल भवन के कलाकारों की ओर से किया गया। दो से छह फरवरी तक होने वाली इस नाट्य महोत्सव में पहली बार मैथिली नाटक का मंचन किया जाएगा। सात स्टेट्स के 16 नाट्य संस्थाओं की टीम इस बार इस नाट्य महोत्सव में हिस्सा ले रही है। इस महोत्सव में नौ मंच और सात नुक्कड़ नाटक का मंचन किया जाना है। जिसमें कलाकारों की ओर से बेहतर प्रस्तुति की जाएगी। इसकी जानकारी देते हुए नाट्य महोत्सव के सचिव अभय सिन्हा ने बताया कि इस बार कई कटेगरी में अवार्ड भी कलाकारों को दिया जाएगा। नुक्कड़ नाटक चार बजे और मंचित नाटक साढ़े पांच बजे से शुरू होगा।

-----

तीन फरवरी

टाइम - 4 बजे नुक्कड़ नाटक

नाटक - राजा का बाजा

टाइम - 5.30 बजे से नाटक

नाटक - मैथिली नारी, चारि रंग

नाटक - हास्य चूड़ामणि

--------------

चार फरवरी

टाइम - 4 बजे नुक्कड़ नाटक

नाटक - सदगति

टाइम - 5.30 बजे से नाटक

नाटक - कैम्प हिन्दी

नाटक - कवि कंकाल बंगला

-------

पांच फरवरी

टाइम - 4 बजे नुक्कड़ नाटक

नाटक - सिक्योरिटी गार्ड की बहाली

नाटक - तुमको का बतायें भईया

टाइम - 5.30 बजे से नाटक

नाटक - प्रतिबिम्ब हिन्दी

नाटक - लेडी मैकबेथ

------

छह फरवरी

टाइम - 4 बजे नुक्कड़ नाटक

नाटक - गांधी चौक

नाटक - हवालात

टाइम - 5.30 बजे से नाटक

नाटक - अगले जनम भी मोहे बिटिया ही कीजो

नाटक - मोग्फाम्गी नोन्गबी (कब्र पर लगा पत्थर)

Posted By: Inextlive