-संगम स्नान के दौरान डूबा प्रतियोगी छात्र, बचाने के चक्कर में डूब रहे दोस्त को नाविकों ने बचाया

PRAYAGRAJ: शहर में आईएएस की तैयारी करने आए कुलदीप कटियार (22) की मंगलवार सुबह संगम में डूबने से मौत हो गई। वह दोस्तों के साथ स्नान करने गया था। हादसे में डूब रहे कुलदीप के दोस्त को को नाविकों ने बचा लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

धूमनगंज में रहकर करता था तैयारी

कानपुर देहात स्थित सिकंद्रा निवासी राम नरेश कटियार की तीन बेटियों में कुलदीप दूसरे नंबर पर था। पढ़ने-लिखने में वह ठीक था। लिहाजा कुलदीप को परिजनों ने आईएएस की तैयारी करने के लिए प्रयागराज भेज दिया। वह धूमनगंज में किराये पर कमरा लेकर परीक्षा की तैयारी करता था। बताते हैं कि मंगलवार सुबह कुलदीप अपने दोस्त देवदत्त, सूर्यास सहित कुछ अन्य के साथ संगम स्नान करने पहुंचा। संगम में नहाते समय कुलदीप गहरे पानी में डूबने लगा। उसे बचाने के लिए उसका दोस्त सूर्याश आगे आया, पर गंगा में जलस्तर बढ़ने के कारण वह भी डूबने लगा। इसको देखकर उसके अन्य साथियों ने शोर मचाया। शोर सुनकर वहां मौजूद मल्लाह दौड़ पड़े। किसी तरह सूर्याश को तो वे बचा लिया लेकिन कुलदीप को नहीं बचा पाए। पुलिस के पहुंचने के पहले स्थानीय नाविकों ने कुलदीप के शव को बाहर निकाल दिया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे उसके पिता रामनरेश व चचेरे भाई विकास शव देखते ही चीख कर रो पड़े । पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर कानपुर चले गए।

Posted By: Inextlive