प्रवासी भारतीय दिवस की तैयारी अंतिम दौर में है. बुधवार को विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह वाराणसी पहुंचे.

- विदेश राज्यमंत्री ने बाबतपुर एयरपोर्ट से लेकर टेंट सिटी और टीएफसी का किया इंस्पेक्शन

- 19 तक सम्मेलन स्थल को हैंडओवर करने का दिया निर्देश

varanasi@inext.co.in
VARANASI : प्रवासी भारतीय दिवस की तैयारी अंतिम दौर में है। बुधवार को विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह वाराणसी पहुंचे। उन्होंने बाबतपुर एयरपोर्ट से लेकर टेंट सिटी और टीएफसी में प्रवासी सम्मेलन की तैयारियों को परखा। कार्य से संतुष्ट दिखे, लेकिन समय को लेकर नाराजगी दिखायी। उन्होंने निर्माण एजेंसी को 19 जनवरी तक सम्मेलन स्थल को हैंडओवर करने का आदेश दिया।

रोक देंगे भुगतान
राज्यमंत्री वीके सिंह ने ऐढ़े गांव में बन रही टेंट सिटी को देखा। इसके बाद बड़ालालपुर स्थित टीएफटी और प्रदर्शनी स्थल भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि हैंडओवर के बाद कोई काम शेष नहीं रहना चाहिए। साथ ही अल्टीमेटम दिया कि तय समय पर प्रवासी दिवस का काम पूरा नहीं हुआ तो कंपनी का भुगतान रोक दिया जाएगा। पत्रकारों से वार्ता में वीके सिंह ने कहा कि प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के आयोजन में केंद्र के साथ प्रदेश की योगी सरकार ने अच्छा सहयोग दिया है। दो दिन बाद आप यहां आकर देखेंगे तो हमारी सोच के अनुसार नजारा बदला होगा।

बढ़ाएं पंडाल का प्रवेश द्वार
विदेश राज्यमंत्री ने पंडाल के उस द्वार की चौड़ाई बढ़ाने का निर्देया दिया जिससे 22 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी प्रवेश करेंगे। उनका कहना था कि पीएम के साथ चार से पांच आदमी चलते हैं। इस लिहाज से वर्तमान दरवाजा सकरा है। उन्होंने पंडाल की उन सीढि़यों की ऊंचाई भी कम करने को कहा, जिसके सहारे पीएम सम्मेलन के मंच पर पहुंचेंगे।

आरामदायक सफर पर चिंता
विदेश राज्यमंत्री के साथ आए अफसरों ने सड़कों की तैयारी को लेकर चिंता जाहिर की। सचिव स्तर के अफसर का कहना था कि अभी तक सड़कों की मरम्मत नहीं हो सकी है। 85 वॉल्वो बस के इंतजाम को भी नाकाफी बताया।

Posted By: Inextlive