अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगडि़या ने नाम लिए बगैर प्रधानमंत्री पर किया हमला

ALLAHABAD: विश्व हिंदू परिषद से अलग होने के बाद अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद बनाने वाले प्रवीण तोगडि़या बुधवार को संगम नगरी इलाहाबाद पहुंचे। जहां उन्होंने पत्रकार वार्ता करते हुए सरकार पर वादाखिलाफी किए जाने और संसद में राम मंदिर कानून न बनाए जाने का आरोप लगाया। नाम लिए बगैर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर प्रहार किया। वहीं राम मंदिर निर्माण के प्रण और संकल्प को दोहराया। कहा कि हिन्दुओं से भाजपा है। भाजपा से हिंदू नहीं हैं। अगर राम मंदिर कानून नहीं बना तो लाखों हिंदू अयोध्या के लिए कूच करेंगे।

संतों की बात भी नहीं मान रहे।

वर्तमान सरकार ने राम मंदिर निर्माण का वचन दिया था। जिसको लेकर कई बार मीटिंग कर सरकार से कानून बनाने की प्रार्थना की गई। संतों ने प्रधानमंत्री से मिलकर उन्हें बहुत समझाया, लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला। अब चार महीने का समय और दिया जा रहा है। वादों और वचनों का क्या हुआ? राम मंदिर के वचन पर बुलाया था। राम मंदिर का कानून चुनावी जुमला बना। प्रवीण तोगडि़या को कहा गया कि जुबान बंद करो, लेकिन हमने जुबान बंद नहीं किया। हिन्दुओं और संतों की इच्छा है कि राम मंदिर का निर्माण हो। अयोध्या में राम लला का दर्शन करने के बाद नृत्यगोपालदास के 80वें जन्मदिन समारोह में शामिल हुआ। अगर कोर्ट से मंदिर बनवाना था तो कार सेवा करके लोगों को मरवाया क्यों?

Posted By: Inextlive