Meerut: हाल ही में विवादों से घिरे रहने वाले मेरठी स्पीडस्टर प्रवीण कुमार की टीम इंडिया में वापसी की राह खुल गई है.


जून में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए घोषित संभावित टीम इंडिया में प्रवीण को जगह मिल गई है। खुल गई राहशनिवार को बीसीसीआई चयन समिति ने इंग्लैंड में जून में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी यानि मिनी वल्र्ड कप के लिए 30 संभावित खिलाडिय़ों की घोषणा की है। इस टीम में भुवनेश्वर के साथ ही प्रवीण कुमार को भी संभावितों में रखा गया है। अगर पीके इस आईपीएल में बेहतर कर जाते हैं तो उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में 16 सदस्यीय टीम में जगह मिलना तय हो जाएगा। काफी समय से थे बाहर
प्रवीण कुमार काफी समय से सीधे हाथ की कोहनी में चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे थे। प्रवीण ने अपना आखिरी मैच इंग्लैंड दौरे पर खेला था, जिसके बाद से ही वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। चोट के कारण प्रवीण एक मैच छोडक़र पिछला रणजी सत्र भी नहीं खेल पाए थे। कॉरपोरेट ट्रॉफी से वापसी


प्रवीण ने चोट के बाद कॉरपोरेट ट्रॉफी से वापसी की, लेकिन एक प्लेयर से उलझने के कारण वह विवाद में फंस गए और विजय हजारे ट्रॉफी से बाहर कर दिए गए। इसके बाद बीसीसीआई ने उन पर से प्रतिबंध हटा दिया और उन्हें सैय्यद मुश्ताक टी-20 ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला। फिलहाल पीके किंग्स इलेविन पंजाब की ओर से आईपीएल खेल रहे हैं।आ सकता है स्वर्णिम पलप्रवीण अगर टीम इंडिया की 16 सदस्यीय टीम में जगह बना लेते हैं और भुवनेश्वर भी टीम का हिस्सा होते हैं, तो ये मेरठ के लिए स्वर्णिम पल होगा, जब मेरठ के ये दोनों स्पीडस्टर दोनों एंड से गेंदबाजी करते दिख सकते हैं।

Posted By: Inextlive