प्रयाग व्यापार मंडल ने शुभम वाटिका में किया पारिवारिक होली मिलन समारोह का आयोजन

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: प्रयाग व्यापार मंडल की ओर से शनिवार को शुभम वाटिका में पारिवारिक होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. व्यापारियों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. संचालन अरूण केसरवानी का रहा तो अध्यक्ष विजय अरोरा ने सभी का स्वागत किया. इस मौके पर अनीता जायसवाल, मोहम्मद कादिर, उमेश केसरवानी, सरदार जोगिंदर सिंह, सुशील खरबंदा, अखिलेश सिंह, सुरेश गुप्ता, राणा चावला, निखिल मलंग, शिव शंकर सिंह आदि मौजूद रहे.

कई संगठनों भी किया आयोजन

अखिल भारतीय सरदार पटेल सेवा संस्थान की ओर से दो दिवसीय होली मिलन समारोह का आगाज पटेल संस्थान में हुआ. पहले दिन महिलाओं के बीच अबीर-गुलाल संग फूलों की होली खेली गई. श्री कान्यकुब्ज ब्राह्माण सभा द्वारा हिन्दुस्तानी एकेडेमी सभागार में होली मिलन व कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. सुदामा प्रसाद त्रिपाठी, बृजेश चंद्र पांडेय, पूर्णिमा भारती व राधेश्याम भारतीय सहित अन्य कवियों ने एक से बढ़कर एक पंक्तियां सुनाई. अध्यक्षता सभा के अध्यक्ष पंडित गिरिजा शंकर मिश्रा ने की. गोलघर व्यापार मंडल ने हटिया पुलिस बूथ के सामने होली मिलन का आयोजन किया. राज्यसभा सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह की मौजूदगी में व्यापारियों ने फूल और गुलाल से होली खेली. इस मौके पर ओंकार नाथ त्रिपाठी, राम प्रसाद यादव, रामजी अग्रहरि, सतीश चंद्र केसरवानी, प्रमिल केसरवानी आदि मौजूद रहे.

बॉक्स

जज व अधिवक्ता खेले फूलों की होली

जिला अधिवक्ता संघ सभागार में स्वरांजलि की ओर से होली मिलन समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान न्यायिक कार्यो में व्यस्त रहने वाले अधिवक्ता व जजेस ने भगवान श्रीकृष्ण के साथ फूलों की होली खेली. मुख्य अतिथि विशेष न्यायाधीश एमपी एमएलए पवन कुमार तिवारी रहे. कवि नवीन सिन्हा, इरशाद अहमद अंसारी, जगदीश द्विवेदी आदि ने अपनी पक्तियां प्रस्तुत की. इस दौरान जगदीश कुमार त्रिपाठी, उमाशंकर तिवारी, मनोज कुमार सिंह लोकेश, कृष्णचंद्र मिश्र, दिनेश श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष विनोद चंद्र दुबे, शीतला प्रसाद मिश्र, राकेश तिवारी आदि मौजूद रहे. संचालन मनीष खन्ना ने किया.

Posted By: Vijay Pandey