प्रयाग संगीत समिति में सनातन संगीत संध्या का आयोजन

मध्यकालीन कवियों की रचनाओं की हुई प्रस्तुति

ALLAHABAD: भारतीय सांस्कृतिक परिषद की ओर से रविवार को प्रयाग संगीत समिति में सनातन संगीत संध्या का आयोजन किया गया। पदम् भूषण पं। छन्नूलाल मिश्र मुख्य अतिथि रहे। मध्यकालीन कवियों की रचनाओं पर गायकों ने मनमोहक प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।

भजन गायक रत्‍‌नेश दुबे व मेनका मिश्रा ने 15 सहयोगियों के साथ प्रस्तुति दी। सूरदास की रचना 'मइया री मोहे माखन मिश्री भावे', संत मलूकदास की 'अब तेरी शरन आयो राम', मीराबाई की 'बादल देख डरी' प्रस्तुति पर श्रोताओं ने जमकर तालियां बजाई। रैदास की रचना 'रामा हो जग जीवन मोरा' की प्रस्तुति ने समां बांध दिया।

थीम सांग जय सनातन की गूंज से परिसर सराबोर रहा। समारोह का उद्घाटन अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेन्द्र गिरि ने किया। विशिष्ट अतिथि इलाहाबाद संग्रहालय के निदेशक राजेश पुरोहित, आकाशवाणी की निदेशक मंजुल वर्मा व प्रो। एसके नाहर ने ऐसे प्रयास की सराहना की। अध्यक्षता बीएचयू के कुलपति प्रो। जीसी त्रिपाठी ने किया। संचालन संजय पुरुषार्थी का रहा। इस दौरान फूल चंद्र दुबे, स्वामी रामदास, विनोद चंद्र दुबे, अनिल पांडेय, आरंभ इंफ्रा डेवलपर्स के निदेशक अनूप कुमार जायसवाल, दिवाकर जायसवाल, शोभित मालवीया, अरविंद जायसवाल, पुनीत रस्तोगी, आलोक द्विवेदी, सुभाष पांडेय आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive