balaji.kesharwani@inext.co.in
PRAYAGRAJ: नए साल के पहले दिन प्रयागराज वासियों को तोहफा मिलेगा नए एयरपोर्ट से सफर करने का। बम्हरौली एयरपोर्ट सोमवार को बंद कर दिया गया। फ्लाइट के जरिए सफर आसान हो जाएगा और टाइम सेविंग होगी, यह एक फैक्ट है तो दूसरा फैक्ट यह है कि सफर का पूरा मजा खराब कर देगी सड़कें। एयरपोर्ट के लिए सेपरेट डिवोटेड मार्ग अब तक तैयार नहीं हो सका है। नतीजा फ्लाइट से सफर करने वालों को वही प्राब्लम झेलनी है जो कॉमन शहरी झेल रहा है। पुराने शहर से एयरपोर्ट पहुंचने के रास्ते क्या-क्या हो सकते हैं और इन रास्तों से बाइक से एयरपोर्ट तक पहुंचने में एक्चुअल कितना टाइम लगता है, यह जानने के लिए सोमवार को दिन में दैनिक जागरण आई नेक्स्ट रिपोर्टर निकल पड़ा। आज का दिन इसलिए भी क्योंकि हाई कोर्ट में अवकाश चल रहा है और ज्यादातर स्कूल भी सर्दियों के अवकाश के चलते बंद हैं। इसके बाद भी रिजल्ट चौंकाने और पैसेंजर्स को परेशान करने वाला ही सामने आया।

एयरपोर्ट अथॉरिटी की तैयारी पूरी
दैनिक जागरण आईनेक्स्ट रिपोर्टर सोमवार को दिन में कटहुला में 11 महीने में बनकर तैयार एयरपोर्ट पहुंचा। यहां पता चला कि पुराने एयरपोर्ट से उड़ान भरने का आज अंतिम दिन है। मंगलवार से सभी सभी फ्लाइट्स नए एयरपोर्ट से ही आएंगी-जाएंगी। यहां काउंटर्स, वेटिंग लॉबी, इंट्री-एग्जिट प्वाइंट सब कुछ बनकर रेडी था। इसका फ‌र्स्ट लुक बेहद इंप्रेसिव सामने आया। तैयारियां आलमोस्ट फाइनल हो चुकी थीं। यह पॉजिटिव पहलू था तो यहां तक पहुंचने के लिए रास्ते का स्टेटस चेक करना निगेटिव पहलू था।

कटहुला से चौक तक का सफर
कटहुला से चौक तक की कुल दूरी 15 किलोमीटर है। जबकि प्रयागराज से लखनऊ की दूरी कुल 200 किलोमीटर है। लखनऊ से फ्लाइट प्रयागराज 70 मिनट में पहुंचती है जबकि बाइक से एयरपोर्ट से चौक तक 15 किलोमीटर पहुंचने में 75 मिनट लग गये।

2.00

बजे रिपोर्टर नए सिविल एयरपोर्ट से पुराने शहर के लिए निकला

2.05

बजे एयरपोर्ट से कौशांबी रोड तक बनायी गयी नई सड़क के मोड़ पर पहुंचा

2.11

बजे आईआईटी चौराहा पहुंचा। यहां तक सड़क चकाचक मिली

2.17

झलवा तिराहा पहुंचा। जहां से जाम मिलने लगा

2.27

बजे कालिंदीपुरम तिराहे पर पहुंचा। कालिंदीपुरम से राजरूपपुर की रोड क्षतिग्रस्त मिली। एक लेन बंद होने से लंबा जाम लग गया।

2.38

बजे कर्बला चौराहे पहुंचा। कर्बला चौराहे से हिम्मतगंज जाने वाली रोड भी अभी नहीं बन सकी है

2.45

बजे हिम्मतगंज मजार के पास पहुंचा

3.15

बजे चौक तक पहुंचा

रास्ता है समस्या

पहली बार कौशांबी रोड झलवा से एयरपोर्ट जाने पर बन सकते हैं घनचक्कर

खेलगांव पब्लिक स्कूल से काफी पहले दाहिने तरफ मुड़ना है। इसके लिए बस एक बोर्ड लगा है

उसके बाद थोड़ी-थोड़ी दूर पर ऐरो बनाया गया है। ऐरो से ध्यान भटका तो आप एयरपोर्ट की जगह कहीं और पहुंच जाएंगे

पुराने एयरपोर्ट के रास्ते नए एयरपोर्ट पहुंचने में 7 किमी दूरी बढ़ गयी है

फ्लाइट शेड्यूल

लखनऊ से इलाहाबाद

8.25 डिपार्चर 9.15 अराइवल

ट्रेवल टाइम- 50 मिनट

इलाहाबाद से पटना

9.40 डिपार्चर, 10.50 अराइवल

ट्रेवल टाइम 70 मिनट

पटना से इलाहाबाद

11.15 डिपार्चर, 12.25 अराइवल

ट्रैवल टाइम 70 मिनट

इलाहाबाद से लखनऊ

12.50 डिपार्चर, 1.45 अराइवल

ट्रैवल टाइम 55 मिनट

नागपुर से इलाहाबाद

डिपार्चर 8.55, अराइवल 11.00

ट्रैवल टाइम 125 मिनट

इलाहाबाद से इंदौर

11.25 डिपार्चर, 1.25 अराइवल

टै्रवल टाइम 120 मिनट

इंदौर से इलाहाबाद

13.55 डिपार्चर, 15.50 अराइवल

ट्रैवल टाइम 120 मिनट

इलाहाबाद से नागपुर

4.20 डिपार्चर, 6.15 अराइवल

ट्रैवल टाइम 115 मिनट

बंगलुरु से इलाहाबाद

1.40 डिपार्चर, अराइवल 4.10

ट्रैवल टाइम 1.50 मिनट

इलाहाबाद से बंगलुरु

4.40 डिपार्चर, 7.00 अराइवल

ट्रैवल टाइम 140 मिनट

मंगलवार से सभी फ्लाइट्स नए एयरपोर्ट से ही आएंगी-जाएंगी। हमारी तरफ से तैयारी पूरी हो चुकी है। जहां तक सड़कों की बात है तो उसके बारे में प्रशासन के लोग ही बता सकते हैं। हम सड़कों पर कोई कमेंट नहीं कर सकते।

सुनील यादव

डायरेक्टर इलाहाबाद एयरपोर्ट

Posted By: Inextlive