प्रयागराज सेवा समिति ने मेला क्षेत्र में आयोजित किया शंख और चोटी सम्राट प्रतियोगिता

ALLAHABAD: प्रयागराज सेवा समिति की ओर से मंगलवार को मेला क्षेत्र के प्रशासनिक पंडाल में एक शाम तीर्थराज के नाम का आयोजन किया गया। इस सांस्कृतिक संध्या के साथ ही समिति द्वारा पहली बार क्षेत्र में शंख सम्राट और चोटी सम्राट प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि उमा शंकर जी महाराज, पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ। नरेन्द्र कुमार सिंह गौर व समिति के अध्यक्ष पं। धर्मराज पांडेय ने नटराज की मूर्ति पर तिलक लगाकर व दीप प्रज्ज्वलन कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। शंख सम्राट प्रतियोगिता में रविराज पांडेय ने लगातार 27 सेकंड तक शंख बजाकर खिताब अपने नाम किया तो 27 इंच की चोटी के साथ पवन मिश्रा चोटी सम्राट बनें।

गंगा तेरा पानी अमृत

प्रतियोगिता के समापन पर दूसरे सत्र में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ। फिल्म निर्देशक राकेश श्रीवास्तव की अगुवाई में विकास मिश्रा व स्वाति निरखी ने मां गंगा को समर्पित गंगा तेरा पानी अमृत की प्रस्तुति से समां बांधा। जय मां शारदे डांस ग्रुप की पदमा सिंह, काजल गुप्ता, नेहा पांडेय व प्रिया श्रीवास्तव ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति की। समिति के संयोजक तीर्थराज पांडेय ने कलाकारों को सम्मानित किया। इस मौके पर अनुपमा पांडेय, कवि विष्णु दयाल श्रीवास्तव, पुष्पराज पांडेय, देवराज मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive