- कालिदास रंगालय में लगातार पांच दिनों का मनाया जाएगा उत्सव

- दिसंबर तक हर जगह नाट्य उत्सव की मची रहेगी धूम

PATNA : गांधी मैदान में देशज के आखिरी दिन तीन प्रस्तुति ने दर्शकों को क्0 दिनों के सुखद अहसास से रूबरू करवाया। पहली बार पटनाइट्स ने मुजफ्फरपुर के खान ब्रदर्स की कव्वाली का लुत्फ उठाया तो बस्तर बैंड छत्तीसगढ़ और कोलकाता की बॉउल एक्ट को देखकर खुश हुए। वहीं गांधी मैदान के देशज का मंच जहां बंद हुआ वहीं कालिदास रंगालय में प्रयास नाट्य मेला की रंगीनी शुरू हो गई है। लोकगीत, नुक्कड़ नाटक, जादू, कठपुतली, मुखौटा एवं कवि सम्मेलन के साथ-साथ देश के विभिन्न जगहों के कलाकार आकर यहां अपनी नाट्य कला से पटनाइट्स को रूबरू करांगे। कालिदास रंगालय में तृतीय राष्ट्रीय प्रयास नाट्य मेला ख्0क्ब् की शुरुआत सोमवार से हो गई है, जो पांच दिनों तक चलेगा। तमाम नाटक शाम साढ़े छह बजे से शुरू होगा।

तृतीय राष्ट्रीय प्रयास नाट्य मेला ख्0क्ब्

सोमवार - जबलपुर के विवेचना रंगमंडल की ओर से हंसा उड़ चल देस बिराने की प्रस्तुति।

मंगलवार - पटना निर्माण कला मंच की ओर से हीरा डोम की प्रस्तुति।

बुधवार - जबलपुर मध्यप्रदेश समागम रंगमंडल की ओर से सुदामा के चावल की प्रस्तुति।

गुरुवार - कोलकाता के रंगकर्मी की ओर से रोजाना की प्रस्तुति।

शुक्रवार - प्रयास रंगमंडल की ओर से देवन मिसिर की प्रस्तुति।

Posted By: Inextlive