पूर्वा एक्सप्रेस डिरेलमेंट इफेक्ट, मंगलवार को भी कई ट्रेनें रहेंगी कैंसिल

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: दिल्ली-हावड़ा रूट को यूं ही देश का सबसे व्यस्ततम और महत्वपूर्ण रूट नहीं कहा जाता है. इस रूट पर मेल-एक्सप्रेस-पैसेंजर-राजधानी व मालगाड़ी को मिलाकर पर-डे करीब 600 ट्रेनें गुजरती हैं. इस रूट पर रेल दुर्घटना से एक-दो दिन नहीं, बल्कि पांच से छह दिन तक ट्रेनें प्रभावित होती हैं. पूर्वा एक्सप्रेस डिरेलमेंट की घटना के बाद भी कुछ ऐसा ही हो रहा है.

19 का दुर्घटनाग्रस्त हुई थी पूर्वा

19 अप्रैल की देर रात हावड़ा से नई दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस कानपुर के रूमा स्टेशन के पास डिरेल हो गई थी. डाउन लाइन पांच से छह घंटे में और अप लाइन 24 घंटे में चालू हो गई. लेकिन, रूट अब भी डिस्टर्ब है. ट्रेनों का कैंसिलेशन जारी है. घटना के तीसरे दिन आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें कैंसिल थी. मंगलवार को भी कई ट्रेनें कैंसिल रहेंगी.

आज जंक्शन नहीं आएंगी ये ट्रेन

15483 महानंदा एक्सप्रेस सोमवार को अलीपुर द्वार से निरस्त

12873 हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस 22 व 23 अप्रैल को हटिया से निरस्त है

12874 आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस 23 व 24 अप्रैल को आनंद विहार से निरस्त है

64591/64592 सूबेदारगंज-कानपुर मेमू सोमवार को कैंसिल थी, मंगलवार को भी कैंसिल रहेगी.

13007 तूफान एक्सप्रेस 27 अप्रैल तक पं दीन दयाल उपाध्याय जं तक ही आयेगी.

12404 जयपुर- इलाहाबाद एक्सप्रेस सोमवार को जयपुर से निरस्त रही

ट्रेन 12988 अजमेर-सियालदह सोमवार को अजमेर से निरस्त रही

Posted By: Vijay Pandey