PATNA: बिहार के बिजली कंज्यूमर के लिए खुशखबरी है। सरकार 15 अगस्त से पहले सभी घरों में स्मार्ट प्री पेड मीटर को लगाने का लक्ष्य रखी है। इसके मीटर को लेकर कंज्यूमर को कोई खर्च नहीं उठाना पड़ेगा। सीएम नीतीश कुमार ने विद्युत भवन परिसर में 1066.95 करोड़ रुपए की बिजली से जुड़ी योजनाओं का उद्घाटन व कार्यारंभ करते हुए यह बात कही। डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी व ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव भी इस मौके पर मौजूद थे।

रीडिंग की गड़बड़ी होगी खत्म

सीएम ने कहा कि प्री पेड मीटर लगने से रीडिंग की गड़बड़ी खत्म हो जाएगी। किसी को बिल भुगतान के लिए कोई इंतजार करना नहीं होगा।

मुफ्त की बिजली गलत बात

सीएम ने कहा कि मुफ्त की बिजली की बात करना ठीक नहीं। इससे बिजली का दुरुपयोग होगा। पर्यावरण का संकट होगा अलग से। मुफ्त की बिजली की बात करने वाले दिमाग लगाते नहीं हैं। प्रचार के लिए बोलते हैं। ऐसे लोगों को इस चीज से कोई मतलब नहीं कि कौन सी चीज व्यवहारिक नहीं।

Posted By: Inextlive