-2019 की गाइड लाइन में किया गया बदलाव

क्चन्क्त्रश्वढ्ढरुरुङ्घ :

प्रेग्नेंट महिलाएं अब हज नहीं जा सकेंगी। यह बात हज सेवा समिति के पम्मी खान वारसी ने बताई। उन्होंने बताया कि हज यात्रा 2019 की गाइड लाइन में साफ कर दिया गया है कि गर्भवती महिलाएं हज यात्रा के लिए आवेदन नहीं कर सकती हैं।

रिजर्व कैटेगरी भी खत्म

जो आजमीन हज यात्रा के लिए पिछले तीन वर्षो से आवेदन करते आ रहे थे, उनको रिजर्व केटेगरी का लाभ मिलता था, लेकिन अब रिजर्व केटेगरी को खत्म कर दिया गया है। हज यात्रियों को नए सिरे से ही हज आवेदन करना होगा और कुरांदाजी में नाम आने पर ही हज का फर्ज अदा कर सकेंगे। हज सेवा समिति के मोहसिन इरशाद ने कहा कि रिजर्व केटेगिरी 70 प्लस उम्र के बुजुर्ग हज यात्रियों के साथ कम्पेनियन सहायक के तौर पर एक शख्स साथ में जा सकता है। इस केटेगिरी में वो लोग भी सहायक बन के जा सकते हैं जो हाजी पिछले बार हज कर चुके हों, लेकिन उनको हज यात्रा की मुकम्मल रकम के अलावा सऊदी मुद्रा 2,000 रियाल भी देना होंगे। जो पहली बार हज पर जा रहे हो तो उनको रिपीटर चार्ज नहीं देना होगा। 70 प्लस उम्र के बुजुर्ग हज यात्रियों को असल पासपोर्ट, ब्लड ग्रुप, रुपए, आधार कार्ड, पैनकार्ड, दो फोटो जिसकी बैकग्राउंड सफेद हो प्रोसेसिंग फीस 300 रुपए बैंक में जमा करने के बाद हज फॉर्म के साथ ये सभी दस्तावेज राज्य हज कमेटी को जमा कर सकते हैं। इसके लिए हज यात्री हज सेवा समिति के ऑफिस पर भी संपर्क कर सकते हैं।

Posted By: Inextlive