एसएसपी की स्वाट टीम ने किया हमीरपुर से कानपुर में हो रही अवैध असलहों की सप्लाई का भड़ाफोड़ तीन लोग गिरफ्तार।


kanpur@inext.co.inKANPUR : अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों में गड़बड़ी फैलाने के इरादे से असलहों की सप्लाई करने वाली फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में तमंचे, बंदूकें बरामद की हैं। साथ ही इसे बनाने में लगने वाला सामान भी मिला है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह फैक्ट्री हमीरपुर में चल रही थी। हांलाकि इसे पकडऩे को लेकर पुलिस ने जो थ्योरी बताई वह जरूर थोड़ी अटपटी थी। एसएसपी की स्वॉट टीम और बेकनगंज एसएचओ की अगुवाई में हुए इस खुलासे में सभी आरोपियों को बेकनगंज के रिजवी रोड के पास से गिरफ्तार करने का दावा किया गया है। इसी दौरान उनके पास से पूरी असलहा फैक्ट्री भी बरामद की गई। शहर से लेकर बीहड़ तक सप्लाई


एसएसपी अनंत देव ने बताया कि मुख्य आरोपी पप्पू प्रजापति पिछले महीने ही जेल से छूटा है। वह काफी समय से अवैध असलहों की सप्लाई का काम करता आया है। अपनी इस असलहा फैक्ट्री से अब तक 55 से 60 असलहों की उसने सप्लाई की। उसके ग्राहक बीहड़ के इलाकों से लेकर कानपुर, देहात, फतेहपुर में भी थे।रिमांड पर लिया जाएगा

जिन्हें 5 हजार से 10 हजार रुपए में रायफल, तमंचा, दुनाली तक बना कर बेची जाती थी। एसएसपी ने बताया कि स्वॉट टीम प्रभारी दिनेशकुमार यादव की अगुवाई में हमीरपुर निवासी पप्पू प्रजापति, देव नंदन दुबे और करतार सिंह को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के लिए उन्हें दोबारा रिमांड पर लिया जाएगा।

Posted By: Mukul Kumar