नंबर गेम

120 केन्द्रों पर होगी बीएड प्रवेश परीक्षा

500 होगी हर केन्द्र पर परीक्षार्थियों की संख्या

13 अप्रैल को डीएम के साथ केन्द्र व्यवस्थापकों, पर्यवेक्षकों और मजिस्ट्रेट की मीटिंग

-प्रयागराज विश्वविद्यालय द्वारा जनपद में परीक्षा का होगा आयोजन

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: उत्तर प्रदेश राज्य संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2019 का आयोजन प्रयागराज जनपद में प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भइया) प्रयागराज विश्वविद्यालय कराने जा रहा है. इसके लिए तैयारियों को तेजी से अमलीजामा पहनाया जा रहा है. प्रयागराज विश्वविद्यालय की परीक्षा नियंत्रक विनीता यादव का कहना है कि प्रयागराज जनपद में कुल 120 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसमें प्रत्येक केन्द्र पर परीक्षार्थियों की संख्या 500 होगी. उन्होंने बताया कि जिन केन्द्रों की स्थिति अच्छी होगी. वहां परीक्षा के लिए दो यूनिट में 500-500 की संख्या में परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. बता दें कि इस बार राज्य स्तर पर यूपीबीएड प्रवेश परीक्षा की जिम्मेदारी महात्मा गांधी ज्योतिबा फूले रुहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली को सौंपी गई है.

वर्जन

जिले में परीक्षा की तैयारी के लिए प्रयागराज विवि के रजिस्ट्रार बरेली गए हुए हैं. परीक्षा को लेकर आगामी 13 अप्रैल को डीएम के साथ केन्द्र व्यवस्थापकों, पर्यवेक्षकों और मजिस्ट्रेट की बैठक होगी. जिससे परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाया जा सके.

विनीता यादव, परीक्षा नियंत्रक प्रयागराज विश्वविद्यालय

------------------

परीक्षा की तारीख और समय

परीक्षा- 15 अप्रैल

प्रथम प्रश्न पत्र- 09 से 12

द्वितीय प्रश्न पत्र- 02 से 05

-----------

परीक्षा का प्रारूप

प्रश्न पत्र में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे.

प्रत्येक सही उत्तर के लिए 02 अंक मिलेंगे.

प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटा जाएगा.

प्रथम प्रश्न पत्र एवं द्वितीय प्रश्न पत्र के लिए तीन-तीन घंटे का समय निर्धारित होगा.

प्रथम प्रश्न पत्र के खंड अ में सामान्य अध्ययन के 50 सवाल 100 अंक के पूछे जाएंगे.

खंड ब में भाषा के 50 सवाल 100 अंक के होंगे.

खंड अ सभी के लिए अनिवार्य है.

खंड ब में भाषा के हिन्दी एवं अंग्रेजी अलग-अलग भाग होंगे. इसमें कोई एक भाग हल करना होगा.

द्वितीय प्रश्न पत्र में खंड अ से जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट के 50 सवाल 100 अंक के होंगे.

वहीं खंड ब से विषय योग्यता के 50 सवाल 100 अंक के होंगे.

खंड अ सभी के लिए अनिवार्य है.

खंड ब में चार विषय वर्ग कला, वाणिज्य, विज्ञान एवं कृषि में उसी विषय वर्ग के प्रश्न हल करने होंगे जोकि अभ्यर्थी ने ऑनलाइन आवेदन में भरा है.

-----------------

प्रवेश पत्र के लिए निर्देश

-अभ्यर्थी अपने पंजीकरण संख्या एवं पासवर्ड के जरिए प्रवेश पत्र की दो प्रति डाउनलोड करेंगे.

-प्रवेश पत्र पर निर्धारित स्थान पर अपना फोटोग्राफ जो आवेदन में अपलोड किया है चिपकाना होगा.

-प्रवेश पत्र के साथ एक आईडी प्रुफ मूल रूप में परीक्षा केन्द्र पर लेकर पहुंचना होगा.

-जिन अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र में फोटो एवं हस्ताक्षर स्पष्ट रूप से मुद्रित नहीं हैं, वे अपने साथ दो रंगीन फोटो जो आवेदन में अपलोड किए हैं लेकर आएंगे.

Posted By: Vijay Pandey