आपने लोगों को दहेज में बाइक या कार मांगते तो सुना होगा लेक‍िन क्‍या क‍िसी को लंगूर मांगते सुना है। शायद आपका जवाब नहीं होगा लेकि‍न ऐसा हुआ है। खास बात तो यह है क‍ि इस दहेज में लंगूर की ड‍िमांड ससुराल वालों ने तो पूरी कर दी लेक‍िन कुछ लोगों ने दूल्‍हे के ख‍िलाफ केस दर्ज कर द‍िया है। ज‍िसकी वजह से उन्‍हें जेल भी जाना पड़ सकता है। यहां पढ़ें पूरा मामला...

अनोखा दहेज जी का जंजाल बन गया
हाल ही में हरियाणा के फतेहाबाद में पूनिया का विवाह 11 फरवरी को जींद के उचाना के गांव डवाना खेड़ा निवासी हरी चंद की बेटी रितु के साथ हुआ। शादी में लड़के वालों ने दहेज में एक लंगूर की डिमांड की। इस दौरान ससुराल वालों ने उनकी सभी मांगों के साथ इस मांग को भी खुशी से पूरा कर दिया। वहीं संजय पूनिया और उनका पूरा परिवार भी दहेज में लंगूर पाकर काफी खुश था। क्षेत्र में यह शादी अनोखे दहेज की वजह से चर्चा का विषय बन गई। इस दौरान यह मामला वन्य प्राणी विभाग तक पहुंच गया और अनोखा दहेज जी का जंजाल बन गया। वन्य प्राणी विभाग के अधिकारियों ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए इस मामले में युवक के खिलाफ केस दर्ज लिया।
सात साल तक की सजा होने का प्रावधान
संजय पूनिया पर लंगूर को बंधक बनाने के आरोप में कानूनी शिकंजा कस गया है। वन्य प्राणी विभाग की टीम उसके घर जाकर उस लंगूर को ले आई और उसका मेडिकल चेकअप कराया जाएगा। इसके बाद इस लंगूर को जंगल में छोड़ा जाएगा या फिर चिड़ियाघर में यह निर्णय लिया जाएगा। वन्य प्राणी विभाग की टीम इंस्पेक्टर जयवीर नेहरा का कहना है कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। संजय के साथ ही उसके ससुरालवालों से भी इस बाबत पूछताछ की जाएगी आखिर वह इसे कहां से लेकर आए हैं। वहीं कानूनी जानकारों की मानें तो लंगूर वन्य प्राणी शेड्यूल दो में आता है। इन्हें घर में बंधक बनाकर रखने पर सात साल तक की सजा होने का प्रावधान है।

सवा घंटे बंद रहीं दिल की धड़कनें, ब्रेन डेड घोषित करने वाले थे डॉक्टर लेकिन तभी ऐसे मिली नई जिंदगी

 

Posted By: Shweta Mishra