कैंट स्थित एमईएस गेस्ट हाउस पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंदkanpur@inext.co.inKANPUR : आईआईटी में कार्यक्रम के बाद राष्ट्रपति कैंट स्थित एमईएस गेस्ट के लिए रवाना हुए। वह हेलिकॉप्टर के जरिए सिविल एयरोड्रम पहुंचे और वहां से कार के जरिए गेस्ट हाउस पहुंचे। शाम 4 बजे से 7 बजे तक राष्ट्रपति ने लोगों से मुलाकात की। देर रात 8 बजे एक फैमिली भी राष्ट्रपति से मिलने के लिए पहुंची। वहीं राष्ट्रपति की सुरक्षा के मद्देनजर कैंट में कड़े इंतजाम किए गए। आम लोगों, व्यापारी, डॉक्टर, संतों, भाजपा विधायक, सांसद व पदाधिकारी सहित बार एसोसिएशन के पदाधिकारी भी मिले। मिलने वालों में प्रमुख रूप से डा। अंगद सिंह, डा। अवध दुबे, पनकी महंत जितेंद्र दास, महंत अरुण पुरी, श्रीकृष्ण दास, महंत रमेश पुरी सहित बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और महामंत्री से मुलाकात की।राष्ट्रपति को सुनाया गाना
राष्ट्रपति से श्रुति गोरे ने भी मुलाकात की। उन्होंने राष्ट्रपति को गाना भी गाकर सुनाया। राष्ट्रपति ने इलाज के लिए मिलने वाली सहायता देर से मिलने की बात राष्ट्रपति को बताई। इस पर उन्होंने जल्द मामले को दिखवाने का आश्वासन दिया। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से गेस्ट हाउस के आसपास कॉलोनी में रहने वाले लोगों को भी उस रास्ते से जाने से रोक दिया गया। उन्हें दूसरे रास्तों से घूमकर जाना पड़ा। राष्ट्रपति से मिलने वालों को पास जारी किए गए थे। लोगों से मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति से मिलने वालों में उनके पुराने मिलने वाले भी मौजूद रहे और उनके परिजनों के बारे में उन्होंने पूछा। राष्ट्रपति ने कहा कि वह जल्द दोबारा शहर आएंगे।

Posted By: Inextlive