Dharampal the Haryana rape convict who was released on parole and went on to murder five members of the victim's family is set to be hanged next week. President Pranab Mukherjee has rejected his mercy petition pending for 14 years.


हरियाणा के पूर्व विधायक रेलूराम हत्याकांड में प्रेसिडेंट के पास गई सोनिया व संजीव की दया याचिका खारिज होने के बाद देश में पहली बार किसी महिला को फांसी की सजा दी जाएगी. दया याचिका खारिज करने के फैसले को न्याय की जीत मानते हुए फांसी की सजा के याचिकाकर्ता अब जल्द फांसी की तारीख तय करने के लिए अदालत में अर्जी लगाने की तैयारी कर रहे हैं. सोनिया-संजीव फिलहाल अंबाला जेल में बंद हैं. जेल प्रशासन ने उनकी निगरानी बढ़ा दी है.  इससे पहले प्राइम मिनिस्टर राजीव गांधी मर्डर में आरोपी नलिनी सिंह को सुप्रीम कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई गई थी. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हस्तक्षेप कर नलिनी सिंह को फांसी से राहत दिलवाई थी. संपत्ति के लालच में खिलाया जहर


23 अगस्त, 2001 को हिसार के प्रभुवाला गांव में पूर्व विधायक रेलूराम की बेटी सोनिया व दामाद संजीव ने संपत्ति के लालच में परिवार के आठ लोगों की जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या कर दी थी. इसमें रेलूराम पूनिया के अलावा उनकी पत्नी कृष्णा, बेटा सुनील, बहू शकुंतला, बेटी प्रियंका, चार साल के पोते लोकेश, ढाई साल की पोती शिवानी और डेढ़ महीने की प्रीति शामिल है. 31 मई, 2004 को सेशन जज की कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई थी.

2 अप्रैल, 2005 को हाई कोर्ट ने सजा को उम्रकैद में बदला. 15 फरवरी, 2007 को सुप्रीम कोर्ट ने सेशन जज की सजा बरकरार रखने का फैसला दिया. 23 अगस्त, 2007 को समीक्षा याचिका सुप्रीम कोर्ट से खारिज हुई. सेशन जज ने 26 नवंबर, 2007 को फांसी देने की तिथि मुकर्रर की. समीक्षा याचिका खारिज होने के बाद सोनिया व संजीव ने प्रेसिडेंट के पास दया के लिए याचिका लगाई. जिसे प्रेसिडेंट ने खारिज कर दिया. अब इनको भी होगी फांसी प्रेसिडेंट प्रणव मुखर्जी क्राइम करने वालों को बख्शने के मूड में नजर नहीं आ रहे हैं. कसाब और अफजल गुरू की दया याचिका खारिज कर चुके प्रेसिडेंट ने थर्सडे को 5 और दया याचिकाएं खारिज कीं. इनमें महिला सोनिया के अलावा 4 और अन्य शामिल हैं. अब इनकी फांसी का रास्ता साफ हो गया है. गुरमीत सिंह: उत्तर प्रदेश के गुरमीत सिंह को 17 अगस्त 1986 को अपने ही परिवार के 13 लोगों के मर्डर के मामले में फांसी की सजा सुनाई गई थी.सुरेश और रामजी: उत्तर प्रदेश के ही एक अन्य मामले में सुरेश और रामजी को अपने भाई की फैमिली के पांच लोगों के मर्डर के मामले में मौत की सजा सुनाई गई थी.

सुंदर सिंह: उत्तराखंड के सुंदर सिंह को रेप के बाद मर्डर के मामले में मौत की सजा सुनाई गई थी.जफर अली: यूपी के जफर अली को 2002 में वाइफ और 5 बेटियों के मर्डर के मामले में मौत की सजा सुनाई गई थी.

Posted By: Garima Shukla