अमेरिकी प्रेसिडेंट बराक ओबामा ने चीन से लगातार हो रहे साइबर हमलों पर चिंता जताई है. ओबामा ने चीन को सीधे निशाना बनाते हुए कहा कि ये हमले पूरी दुनिया के लिए खतरा है.


अमेरिका के टॉप सीईओ के साथ बैठक के दौरान ओबामा ने इस मसले पर चर्चा की. सभी सीईओ के लिए यह बैठक बेहद खास रही. उन्हें उस सिचुएशन रूम में बिठाया गया था, जिसे नेशनल सिक्योरिटी के इश्यू पर डिस्कशन के लिए खोला जाता है. इससे कंपनी चीफ के बीच यह मैसेज गया कि ओबामा इस मामले पर कितने चिंतित हैं. व्हाइट हाउस ने बैठक के बाद बयान जारी कर कहा कि प्रेसिडेंट ने साइबर हमलों पर अपने विचार रखे. प्राइवेट सेक्टर से मांगी हेल्प इस बैठक के जरिए साइबर सिक्योरिटी के मामले पर प्राइवेट सेक्टर का सहयोग मांगा गया. कंपनी हेड को बताया गया कि गवर्नमेंट ऐसे हमलों से बचने के लिए किस तरह के कदम उठा रही है. इस मसले पर गवर्नमेंट और प्राइवेट सेक्टर की भागीदारी पर भी चर्चा की गई.
उन्होंने साइबर सिक्योरिटी बिल लाने पर भी बात की. बैठक से पहले ओबामा ने कहा था कि चीन से हो रहे हमलों को गवर्नमेंट हेल्प मिल रही है. हमने चीन को चेतावनी दे दी है. अब अमेरिकी सीनेट को इस बारे में विधेयक को लेकर गंभीर हो जाना चाहिए.

Posted By: Garima Shukla