देश के राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी बेल्जियम पहुंचे तो उनका राजा-रानी ने गर्मजोशी के साथ स्‍वागत किया. जानें उनके साथ और कौन-कौन गया बेल्जियम...


छह दिवसीय दौरे परप्रणब छह दिन के बेल्जियम दौरे पर हैं. ब्रसेल्स पहुंचने पर वहां के राजा फिलिप और रानी मैथिलडे ने उनका सैनिक हवाई अड्डे पर स्वागत किया. वे बेल्जियम और तुर्की के दौरे पर हैं. वे बुधवार की रात बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स पहुंचे.बेटी शर्मिष्ठा भी साथराष्ट्रपति के साथ एक आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल गया है. वहां उनके साथ उनकी बेटी शर्मिष्ठा भी गई हुई हैं. प्रतिनिधिमंडल में जहाजरानी मंत्री जीके वासन, पांच सांसद, तीन कुलपति, यूजीसी के अध्यक्ष वेद प्रकाश और विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं.

Posted By: Satyendra Kumar Singh