- मालगाड़ी का इंजन काट पंजाब मेल को बढ़ाया गया आगे

PATNA/ BUXAR: दिलदारनगर रेलवे फाटक पर शुक्रवार की सुबह म्:भ्8 बजे अप हावड़ा अमृतसर पंजाब मेल के इंजन का प्रेशर पाइप फटने से ट्रेन एक घंटा दस मिनट खड़ी रही। फाटक बंद होने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। स्टेशन द्वारा इसकी सूचना दानापुर नियंत्रण कक्ष को दी गई। नियंत्रण कक्ष के निर्देश पर डाउन मेन लाइन में खड़ी मालगाड़ी के इंजन को काटकर पंजाब मेल के इंजन में जोड़कर 8:08 बजे तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर खड़ा किया गया।

गरीब रथ लूप लाइन से रवाना

इस बीच अन्य स्टेशनों पर घंटों खड़ी विभूती व गरीब एक्सप्रेस को अप लूप लाइन से मुगलसराय की ओर रवाना किया गया। पंजाब मेल के चालक नरेश पासवान द्वारा इंजन के प्रेशर पाइप को ठीक करने का प्रयास किया गया। लेकिन कामयाबी नहीं मिलने से चालक ने इसकी जानकारी दिलदारनगर स्टेशन को दी। ढाई घंटे तक ट्रेन खड़ी रहने से यात्रियों को परेशानी हुई। वहीं, वेंडरों की खूब बिक्री हुई। वहीं, फरक्का एक्सप्रेस को बक्सर व सीमांचल एक्सप्रेस को चौसा स्टेशन पर रोका गया।

Posted By: Inextlive