Bareilly : इलेक्शन कमीशन ने वोटर्स को होने की वाली प्रॉब्‍लम्स का तोड़ निकाल लिया है. एक तरफ वोटर आईडी कार्ड में होने वाली तमाम गड़बडिय़ों से बचने के लिए कमीशन ने फुलप्रूफ प्लानिंग की हैं. वहीं वोटर लिस्ट में सभी वोटर आसानी से शामिल हो सकें इसका सॉल्यूशन भी ढूंढ लिया है.


Voters will check detailsऑफिसर्स का कहना है कि आने वाले दिनों में वोटर्स को प्री वोटर आईडी कार्ड दिए जाएंगे। वोटर्स की तरफ से सारी डिटेल्स ओके किए जाने के बाद ही ओरिजनल वोटर आईडी कार्ड जारी किए जाएंगे। प्री आईडी कार्ड में प्रिंट नाम, ऐज, डेट ऑफ बर्थ, एड्रेस की इंफॉर्मेशन सही है कि नहीं ये वोटर तय करेगा। अगर वोटर प्री आईडी कार्ड में गलत इंफॉर्मेशन प्रिंट देखता है तो इलेक्शन कमीशन उसे समय रहते सही करेगा। इस बारे में यूपी के चीफ इलेक्शन ऑफिसर उमेश सिन्हा ने पिछले दिनों वीडियों कांफ्रेसिंग की थी। 11 दिसम्बर को हुई मीटिंग में प्री वोटर कार्ड, हेल्प लाइन नंबर जैसे तमाम पहलुओं पर डिस्कशन किया गया था।Helpline number
जनवरी 2014 में इलेक्शन कमीशन हेल्प लाइन नंबर भी जारी करेगा। इस पर एक फोन कॉल कर वोटर लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा सकते है। ऑफिसर्स का कहना है कि वोटर्स को फोन कर अपना नाम, ऐज, एड्रेस, डेट ऑफ बर्थ सहित अपना पूरा ब्यौरा दर्ज कराना होगा। उसके बाद बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) घर आकर फार्म भरवाएंगे और फोटो व डॉक्यूमेंट लेंगे। वोटर्स का नाम लिस्ट में दर्ज करने के बाद वोटर कार्ड घर भेज दिया जाएगा।

Posted By: Inextlive