हम सभी को सैमसंग गैलेक्सी नोट3 और निओ नोट3 के प्राइस कम होने का इंतजार था. क्योंकि ये दोनों गैजेट्स काफी हाई टैग प्राइस पर मार्केट में उतारे गए थे. फाइनली अब इंतजार खत्म हो गया है. ऑनलाइन स्टोर में दोनो नोटपैड्स के दाम ऑफिशियली कम हो गए हैं. वहीं फ्लिपकार्ट ने भी कांपिटिटिव प्राइस के मद्देनजर कुछ डिस्काउंट दिया है.

22,696 रुपये तक घटा निओ नोट3 का दाम!
पिछले साल सैमसंग ने 49,990 रुपये के टैग-प्राइस पर लांच किया था. इसके बाद ई-स्टोर पर नोट3 का प्राइस 43,000 किया गया. अब इसकी कीमत को घटाकर 40,698 रुपये कर दी गई है. इसके अलावा फ्लिपकार्ट ने भी डिस्काउंट ऑफर करते हुए इस फैबलेट का प्राइस 38,112 कर दिया है. ऐसे ही निओ नोट3 इस साल 40,990 रुपये के रिटेल प्राइस पर लांच किया गया था. इसके बाद कीमत में भारी कमी करते हुए इसे 33,990 पर लाया गया. फैबलेट की कीमत अब 29 ,570 रुपये कर दी गई है और ई-कॉमर्स वेबसाइट पर यह सिर्फ 27,294 रुपये में अवेलेब होगी. यानी 22,696 रुपये कम में यह नोटपैड आपका.
गैलेक्सी S5 की कीमत में 19 हजार की कमी
इसके अलावा सैमसंग का गैलेक्सी S5 भी अपने ओरिजनल प्राइस से लगभग 19 हजार रुपये कम दाम में अवेलेबल है. कुछ माह पहले S5, 51 हजार रुपये के टैग प्राइस पर लांच हुआ था लेकिन अब इसकी कीमत 34,752 कर दी गई है. तो फिर जल्दी कीजिए. लॉग इन कीजिए फ्लिपकार्ट और ई-स्टोर क्योंकि ऐसे ऑफर्स बार-बार नहीं आते.

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra