प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के गढ़ रायबरेली पहुंचे हैं। यहां पर पीएम ने कई परियोजनाआें का शिलान्यास किया है।


रायबरेली (यूपी) (पीटीआई)।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोनिया गांधी के गढ़ रायबरेली का दाैरा किया। पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल रामनाईक समेत कई और बड़े नेता मौजूद रहे। पीएम नरेंद्र मोदी ने 1,100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं व अन्य जनउपयोगी योजनाओं की शुरुआत की। पीएम नरेंद्र मोदी ने 900वें कोच और हम सफर रेक को भी हरी झंडी दिखाई। इनका निर्माण रायबरेली की मॉडर्न कोच फैक्ट्री में हुआ है। सोनिया के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में पीएम मोदी की यह पहली यात्रा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने मॉडर्न कोच फैक्ट्री का निरीक्षण भी किया। रायबरेली में रोजगार में इजाफा होगा
पीएम मोदी ने जनसभा काे संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र रायबरेली के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। यह रेल कोच निर्माण के मामले में ग्लोबल हब बनने की कगार पर है। यहां पर रोजगार में इजाफा होगा। मॉडर्न कोच फैक्ट्री की पिछली सरकारों ने इसकी उपेक्षा की। 2007 में इस कारखाने को मंजूरी दे दी गई थी लेकिन साधन और संसाधनों की कमी से शुरू होने में काफी वक्त लगा। हालांकि इस दाैरान पीएम ने किसी भी पार्टी का नाम नहीं लिया। खबरों की मानें तो पीएम ने राफेल जैसे मामलों पर कांग्रेस पर निशाना साधा। पीएम का यह दाैरा 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले काफी अहम माना जा रहा है।सोनिया गांधी ने जब इस भारतीय खजाने को सहेजने की ओर बढ़ाए थे कदम

Posted By: Shweta Mishra