भगत सिंह के शहीदी दिवस पर हुसैनीवाला गांव पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने शहीदों को श्रद्धांजली देने के बाद बीजेपी की उपलब्धियां गिनाईं. इस मौके पर पीएम ने स्‍वच्‍छता अभियान प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना और सभी को छत देने की योजना पर प्रकाश डाला.


शहीदों को दी श्रद्धांजलीपीएम मोदी ने फ्रीडम फाइटर भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहीदी दिवस पर हुसैनीवाला गांव में भाषण दिया. पीएम मोदी ने कहा, 'पंजाब के किसानों ने पूरे देश को भूख से बचाया है. पंजाब के लोग देश के लिए जी रहे हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब में नहरों का बहुत बड़ा नेटवर्क है. इसके बावजूद जरूरत की जगह पर पानी नहीं पहुंच जाता है. पीएम ने कहा, 'इसके लिए हमारी एक योजना है- प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना. इसके जरिए हम नई नहरें बनाएंगे, पुरानी नहरों की मरम्मत करेंगे, नदियों को जोड़ेंगे. हर किसान के खेत तक पानी पहुंचाएंगे, पानी की बर्बादी भी रोकेंगे. अगर मिट्टी को भरपूर पानी मिला तो मिट्टी सोना उगलेगी.'ज्यादा फसलों का लालच है खतरनाक
पंजाब के कीटनाशक के अंधाधुंध प्रयोग पर पीएम ने कहा, 'ज्यादा फसल के लालच में हम गलती कर रहे हैं. हम ज्यादा रासायनिक उर्वरकों का इस्तेमाल कर रहे हैं. जैसे दवा के ओवरडोज से मरीज की मौत हो जाती है वैसे ही ज्यादा खाद से फसलें बर्बाद हो जाती हैं.'  इसके साथ ही उन्होंने सॉइल हेल्थ कार्ड योजना के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा, 'जैसे नागरिक का हेल्थ कार्ड होता है वैसे मिट्टी की हेल्थ भी पता चलेगी. किसान गलतफहमी में जमीन का सही उपयोग नहीं कर पाते. हम गांव-गांव जाकर किसानों को उनकी जमीन के बारे में बताएंगे. कितनी दवा डालें, कौन सी डालें, ये सारी बातें सॉइल हेल्थ कार्ड से पता चलेंगी.'किसानों को मिलेगी पेंशनमोदी ने अपने भाषण में कहा, 'सॉइल हेल्थ कार्ड से छोटे किसानों के भी साल के 40-50 हजार रुपये बच जाएंगे. मुझे यकीन है कि पंजाब के किसान भी इसका ध्यान रखेंगे. पिछले साल कम बारिश हुई और इस बार ओले पड़े. हम आपकी हर हालत में मदद करेंगे. मोदी ने भगत सिंह हॉर्टिकल्चर इंस्टिट्यूट खोलने का भी ऐलान किया. उन्होंने कहा कि लैंड बिल के नाम पर किसानों को गुमराह किया जा रहा है. मोदी ने ऐलान किया कि किसानों को 60 साल की उम्र के बाद 5 हजार रुपये महीने की पेंशन दी जाएगी.' इसके साथ ही मोदी ने कहा कि पिछली पंचवर्षीय योजना में पंजाब को 20 हजार करोड़ रुपये मिले थे. इस बार हम 54 हजार करोड़ रुपये दे रहे हैं.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra