देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक व‍िधानसभा चुनाव से पहले अब वहां पर धुआंधार प्रचार करेंगे। आज से इसकी शुरुआत होगी। पीएम आज कर्नाटक में तीन रैलि‍यां करेंगे। खास बात तो यह है पीएम के रैली करने से पहले मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने ट्वीट कर क‍िया स्‍वागत कर उनसे कई सवाल पूछें। बतादें क‍ि पीएम यहां तूफानी चुनाव प्रचार कर राज्य की सत्ता से कांग्रेस को बाहर करने में जुटी भाजपा के प्रयासों को मजबूती प्रदान करेंगे।

पीएम राज्य में करीब एक दर्जन से अधिक रैलियां कर सकते
बेंगलुरू (प्रेट्र)। कर्नाटक विधानसभा चुनावों में भाजपा और कांग्रेस में कड़ी टक्कर मानी जा रही है। 12 मई को होने वाले चुनाव से पहले अब राजनीतिक दलों के बड़े नेताओं ने प्रचार की कमान थाम ली है। इसी के चलते आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां पर सत्ता से कांग्रेस को बाहर करने की कोशिश में जुटी भाजपा के प्रयासों को मजबूती प्रदान करने के लिए पहुंच रहे हैं। खास बात तो यह है कि पीएम मोदी आज यहां चामराजनगर जिले के सांथेमरहल्ली और बेलगावी के उडुपी तथा चिक्कोडी में तीन रैलियों को संबोधित कर धुआंधार प्रचार करेंगे। वहीं उडुपी रैली करने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी कृष्ठा मठ जाकर मठाचार्य से मिल सकते हैं। पार्टी सूंत्रों के मुताबिक वहीं आने वाले दिनों में पीएम मोदी राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में करीब एक दर्जन से अधिक रैलियां कर सकते हैं। बतादें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां पर आखिरी बार बीती फरवरी में दौरा किया था।
कन्नडिगा चाहेंगे कि पीएम हमारी परेशानियों पर विशोष ध्यान दें
वहीं पीएम मोदी की कर्नाटक दौरे से पहले पूर्व संध्या पर राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने पीएम से कई सवाल भी पूछे। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने ट्वीट में लिखा, 'डियर नरेंद्र मोदी जी, सुना है कि आप कल (मंगलवार) हमारे कर्नाटक में आ रहे हैं। हम आपका हमारे राज्य में स्वागत करते हैं। जब आप यहां होंगे तो हम कन्नडिगा चाहेंगे कि आप हमारी परेशानियों पर विशोष ध्यान दें।'सिद्धारमैया ने ट्वीट की कई सीरीज चलाई। इस ट्वीट्स में जर्नादन रेड्डी के भाइयों और सहयोगियों को बीजेपी से उम्मीदवार बनाने को लेकर सवाल उठाते हुए जवाब मांगा। इतना ही नहीं उन्होंने येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद का दावेदार बनाए जाने पर भी पीएम मोदी से जवाब मांगा। बतादें कि आगामी 12 मई को कर्नाटक की 224 विधानसभाओं के लिए मतदान होना है। इनके परिणाम 15 मई को घोषित किए जाएंगे।

PM ने स्टूडेंट से कहा कि इस गर्मी 'स्वच्छ भारत समर' प्रोग्राम में इंटर्नशिप करें, होंगे ये फायदे

मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती: मेडिकल टेस्ट में उम्मीदवारों के सीने पर लिख दिया जाति, गृहमंत्री ने दिए जांच के आदेश

Posted By: Shweta Mishra