मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनौत 24 जनवरी को प्रयागराज कुंभ मेला आएंगे.

prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनौत 24 जनवरी को प्रयागराज कुंभ मेला आएंगे। वाराणसी एयरपोर्ट से वह बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे। कुंभ मेला में वह श्री बडे़ हनुमान मंदिर सहित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर जाएंगे। वह संगम नोज का नजारा भी लेंगे। दोपहर 12.30 बजे वह बमरौली एयरपोर्ट से रवाना हो जाएंगे।

दो दिवसीय प्रवास पर पहुंचेंगे सीएम
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल दो दिवसीय प्रवास के लिए सोमवार को प्रयागराज पहुंच रहे हैं। वह वाराणसी में प्रवासी सम्मेलन में भाग लेने के बाद देर शाम प्रयागराज आएंगे। वह 21 जनवरी को शाम छह बजे त्रिवेणी संकुल, 8 बजे सेक्टर सात गुरु शरणानंदजी के आश्रम, 22 जनवरी को सुबह 9.30 बजे सेक्टर 13 में मुरारी बापू के शिविर, 10.50 बजे स्वामी अवधेशानंद के शिविर में जाएंगे। इसके अलावा विहिप के शिविर, बाबा बालक नाथ जी महाराज, श्री पंचायती अखाडा, महंत श्री नृत्य गोपाल दास, हंसदेवाचार्यजी सहित स्वामी चिदानंदजी के आश्रम में जाएंगे। शाम 5.30 बजे वह दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

अखाड़ा परिषद जाएंगे उत्तराखंड सीएम
उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद सिंह रावत 21 जनवरी को दोपहर 12 बजे प्रयागराज कुंभ मेला एरिया में पधारेंगे। वह अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष सहित तमाम अखाडों के संतजनों से भेट करेंगेरु दोपहर 3.45 बजे वह बमरौली एयरपोर्ट से वाराणसी चले जाएंगे।

कुंभ में अग्नि से करें बचाव
लगातार हो रही आग की घटनाओं से बचाव के निर्देश मेला प्रशासन ने दिए हैं। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि आग लगने या आपातकाल की घटना होने पर पुलिस के दूरभाष नंबर 100, 1920 और 9454405426 पर दी जा सकती है। लोगों से अपील है कि बीड़ी, सिगरेट, जली हुई माचिस को बुझाकर फेंका जाए। कहा कि गैस सिलेंडर से अधिक ऊंचाई पर चूल्हा होना चाहिए जिससे गैस लीकेज से बचा जा सके।

Posted By: Inextlive