-प्रशासन ने रैली को लेकर किए पुख्ता इंतजाम

-रैली के बाद सड़क मार्ग से त्रिशूल एयरबेस जाएंगे पीएम

बरेली:

आज कोई जरूरी काम न हो तो घर से शाम के समय न ही निकलें तो बेहतर रहेगा. क्योंकि पीएम नरेन्द्र मोदी की देवचरा के आलमपुर जाफराबाद स्थित रामदास इंटर कॉलेज मैदान में रैली के चलते शहर से लेकर बड़ा बाईपास तक अलग-अलग जगह से रूट डायवर्जन किया है. ऐसे में घर से बगैर जरूरी काम के निकलेंगे तो परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

शाम चार बजे से डायवर्जन

पीएम नरेन्द्र मोदी की रैली के चलते सैटरडे शाम चार बजे से रैली समाप्ति तक के लिए रूट डायवर्जन का शेडयूल प्रशासन ने फ्राइडे को जारी कर दिया. प्रशासन के जारी शेड्यूल के अनुसार शाम चार बजे से पीएम की रैली के लिए रूट डायवर्जन किया जाएगा. इस दौरान जारी शेड्यूल के अनुसार कोई भी वाहन नो एंट्री में एंट्री नहीं कर सकेगा.

इन प्वाइंट पर रूट डायवर्जन

-बदायूं से आने वाला ट्रैफिक देवचरा, दातागंज, फरीदपुर होते हुए बरेली एवं लखनऊ जाएगा

-पीलीभीत से नवाबगंज होते हुए बरेली आने वाला ट्रैफिक बीसलपुर रोड से बड़ा बाईपास की तरफ डायवर्ट किया जाएगा

-दिल्ली, मुरादाबाद एवं रामपुर की तरफ से आने वाला ट्रैफिक मिनी बाईपास से बड़ा बाईपास की ओर डायवर्ट किया जाएगा, छोटे वाहन चौपुला चौराहा से डायवर्ट किए जाएंगे

-बरेली से बदायूं जाने वाला ट्रैफिक वाया फरीदपुर, दातागंज होते हुए जाएगा

-चौपुला चौराहा की तरफ से जाने वाले बड़े वाहनों को चार बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक के लिए बंद रखा जाएगा

-शाहजहांपुर से बरेली आने वाला ट्रैफिक इंवर्टिस जीरो प्वाइंट पर बड़ा बाईपास की ओर से डायवर्ट किया जाएगा

-नैनीताल रोड की तरफ से आने वाला ट्रैफिक करमपुर चौधरी वैरियर-1 पुलिस चौकी से बड़ा बाईपास की ओर डायवर्ट किया जाएगा

Posted By: Radhika Lala