प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत किसी भी भर्ती विज्ञापन से सावधान रहें। यह बात प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य प्रशांत त्रिवेदी ने कही है।

lucknow@inext.co.in
LUCKNOW : प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य प्रशांत त्रिवेदी ने विभिन्न जनपदों से प्राप्त हो रही फर्जी भर्ती विज्ञापन संबंधी सूचनाओं का संज्ञान लेते हुए आमजन से अपील की है कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत किसी भी भर्ती विज्ञापन अथवा सोशल मीडिया पर प्रसारित सूचना के बारे में सर्वप्रथम जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी और जिला प्रशासन को जानकारी दें। उन्होंने कहा कि स्टेट नोडल एजेंसी (साचीज) से प्राप्त जानकारी के अनुसार समस्त जनपदों में डिस्ट्रिक्ट इम्प्लीमेंटेशन यूनिट के लिए चिन्हित पदों पर भर्ती की जा चुकी है और आरोग्य मित्रों की नियुक्ति इस योजना के तहत चयनित चिकित्सालयों द्वारा स्वयं की जा रही है।
ताकि इस प्रकार के ठगों से बचा जा सके
कई जनपदों से इस प्रकार की सूचना प्राप्त हो रही है कि कुछ अवांछित तत्वों द्वारा सोशल मीडिया तथा अन्य माध्यमों से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत भर्ती का झांसा देकर भोले-भाले युवाओं को भ्रमित किया जा रहा है। साथ ही नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे लेकर ऑनलाइन आवेदन कराए जा रहे हैं और साक्षात्कार भी लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को सजग रहने की आवश्यकता है, ताकि इस प्रकार के ठगों से बचा जा सके।

नौकरियां : रिसर्च और नौकरियों के मौके, 40 साल तक वाले करें आवेदन

Posted By: Shweta Mishra