- सूचना पर पहुंची खखरेडू पुलिस ने हंगामा काटते एक व्यक्ति को दबोचा

- किसानों का आरोप जहां भीड़ कम देखी वहीं पहुंच जाते बिचौलिए

FATEHPUR: सरकारी गन्ना खरीद केन्द्रों में किसान नंबर ही ताकते रहते हैं। रसूखदार व बिचौलिए अपनी ट्रैक्टर ट्राली तौल कराकर आराम से घर चले जाते हैं। गुरसंडी गांव स्थित गन्ना खरीद केन्द्र में सोमवार को बिना नंबर गन्ना लदी ट्राली तौल कराने वालों से किसान भिड़ गए। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिसने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।

धाता व खखरेडू क्षेत्र में बलरामपुर चीनी मिलों द्वारा लिहई व गुरसंडी गांव में गन्ना खरीद कांटे लगाए गए हैं। प्रतिदिन यहां पर करीब भ्0-म्0 ट्राली गन्ना बिकने आता है। प्रति कांटा परिवहन व्यवस्था के हिसाब से तौल कराई जाती है। जिसमे प्रतिदिन ख्0-ख्ख् ट्राली बिना तौल ही सेंटर पर खड़ी रह जाती हैं। सोमवार दोपहर गुरसंडी कांटे पर नंबर में खड़ी गन्ना लदी ट्रालियों की तौल शुरू हुई। इसी दौरान अंदमऊ व लिहई गांव से दो व्यक्ति आकर बिना नंबर तौल कराने की जिद करने लगे। कांटा बाबू व किसानों ने इसका विरोध किया तो वह मौजूद लोगों से गाली-गलौज व मारपीट पर आमादा हो गए। खैरई, पौली, गुरगौला, दरियामऊ, भुरुही आदि गावों के किसानों का कहना था हंगामा करने वाले लोग अलग-अलग कांटों में ट्रालियां तौल कराते हैं। चूंकि लिहई कांटे में अधिक भीड़ है, इसलिए दबंगई के चलते अपना गन्ना बिना नंबर तौल कराना चाहते हैं। हंगामा काट रहे लोगों से मौजूद किसान भिड़ गए। तभी किसी ने इसके बारे में पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक व्यक्ति को दबोच लिया, जबकि दूसरा व्यक्ति भाग निकला। खखरेडू एसओ मनीष पांडेय का कहना था गन्ना कांटे पर झगड़े की सूचना मिली है। मामले की जांच कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Posted By: Inextlive