PATNA : राज्य के प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की फीस जल्द ही निर्धारित होगी। बुधवार को पटना हाईकोर्ट में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने कहा कि अब जल्द ही प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की फीस नियंत्रित होगी। इस दिशा में राज्य सरकार तेजी से कार्रवाई कर रही है । मालूम हो कि इस मामले में सरकार का पक्ष साफ नहीं होने के कारण राज्य सरकार पर दस हजार रूपये तक हर्जाना भी लगाया गया था। अंकित राज की एक याचिका पर न्यायाधीश चक्रधारी शरण सिंह की एकलपीठ ने सुनवाई की। याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया था कि प्राइवेट मेडिकल कॉलेज छात्रों के नामांकन के लिए मनमाने तरीके से 12.5 लाख रुपए वसूल रहे हैं। जिसके चलते आर्थिक रूप से कमजोर छात्र मेडिकल की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। इस बीच मुख्य सचिव की ओर से बताया गया कि किशनगंज, कटिहार एवं सासाराम में स्थित मेडिकल कॉलेजों में छात्रों के नामांकन के लिए फीस निर्धारित कर दी गई है, जल्द ही आदेश निकाल दिया जाएगा। मामले में अगली सुनवाई 10 जुलाई को होगी ।

Posted By: Inextlive