स्कूल्स की मनमानी से पैरेंट्स परेशान, कई बार जता चुके नाराजगी

इसके बावजूद डिपार्टमेंट की ग्रीवांस सेल में अब तक सिर्फ एक कम्प्लेन

देहरादून

प्राइवेट स्कूल्स की मनमानी और एनसीईआरटी बुक्स की किसी भी प्रकार की कम्प्लेन को दर्ज करने के लिए एजुकेशन डिपार्टमेंट द्वारा ग्रीवांस सेल तो बना दी गई है, लेकिन इस सेल में पैरेंट्स किसी भी तरह का कोई इंट्रेस्ट नहीं दिखा रहे हैं. नए सेशन अब तक में सिर्फ एक ही पैरेंट्स ने स्कूल में फीस बढ़ोत्तरी और महंगी बुक्स को लेकर कम्प्लेन की है, जबकि आए दिन पैरेंट्स एसोसिएशन को पैरेंट्स स्कूल्स की कम्पलेन दर्ज करा चुके हैं.

खूब चल रही मनमानी

एजुकेशन सेशन शुरू होते ही प्राइवेट स्कूल्स जमकर मनमानी कर रहे हैं. पहले तो एनसीईआरटी की सस्ती बुक्स के साथ महंगी रिफरेंश बुक्स दी और फिर फीस में मनमानी बढ़ोत्तरी कर दी. इस तरह की मनमानी हर तरफ धड़ल्ले से चल रही है. एक ही बुक सेलर से बुक्स खरीदने की अनिवार्यता, स्कूल से ही पैकेट बनाकर दी जा रही बुक्स और ड्रेस, स्टेशनरी से पैरेंट्स की जेब पर डाका डाला जा रहा है. सैकड़ों की संख्या में पैरेंटृस इसका विरोध भी कर रहे हैं. लेकिन, एजुकेशन डिपार्टमेंट के ग्रीवांस सेल में इस सेशन में अब तक एक ही कम्प्लेन दर्ज हुई है. खुद सीईओ आशारानी पैन्यूली ने स्वीकार किया कि प्राइवेट निजी स्कूल्स की मनमानी को लेकर पैरेंट्स एजुकेशन डिपार्टमेंट को कम्प्लेन दर्ज नहीं करा रहे हैं. जबकि कई पैरेंट्स फोन कर स्कूल्स की मनमानी को लेकर कम्प्लेन कर रहे हैं. सीईओ ने बताया कि जब तक लिखित में कोई पैरेंट्स कम्प्लेन दर्ज नहीं कराते तब तक कैसे कार्रवाई करें. सीईओ ने बताया कि जो कम्प्लेन पैरेंट्स ने की है उसमें पैरेंट्स ने अपना नाम और जानकारी गुप्त रखने का निवेदन किया है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि पैरेंट्स प्राइवेट स्कूल्स से कितना डर रहे हैं.

Posted By: Ravi Pal